https://pathaknewsnetwork.in/wp-content/uploads/2024/01/jjujuu.gif
Trending

कुंवर बहादुर एवं आदिल खान की अध्यक्षता में भाकियू अराजनैतिक का किया गया संगठन विस्तार

हैदरगढ़ बाराबंकी- आज दिनांक 13,03,2025 को भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक की संगठन विस्तार व सदस्यता अभियान को लेकर एक बैठक ग्राम पंचायत जासेपुर में रामसरन रावत व जगजीवन रावत उर्फ बघेले की अगुवाई में , दूसरी बैठक ग्राम पूरे मल्लाहन मजरे शरीफाबाद में धर्मराज यादव की अगुवाई में , गरिमामय उपस्थित तहसील अध्यक्ष कुंवर बहादुर सिंह ब्लॉक अध्यक्ष आदिल खान की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई, जिसका संचालन ब्लॉक सचिव रामदीन रावत ग्राम अध्यक्ष भीखा ने किया , बैठक में आए हुए दर्जनों कार्यकर्ताओं को भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक की सदस्यता दिलाई गई , और संगठन की नीतियों पर चलने का संकल्प लिया, गांव की सर्व सहमति से रामसरन रावत ग्राम अध्यक्ष जासेपुर, ग्राम उपाध्यक्ष जगजीवन रावत उर्फ बघेले , धर्मराज यादव ग्राम अध्यक्ष पूरे मल्लाहन मजरे शरीफाबाद मनोनीत किया गया , बैठक में उपस्थिति , बाबूराम निषाद ग्राम अध्यक्ष , बदलू रावत , बरसाती रावत , मंशाराम रावत , चंद्र प्रकाश रावत , बुधाना, श्रीमती , सरजूदेइ, सुशीला , कैलाशा, नेवले , गुरु चरन, विजय कुमार , अहरवा प्रसाद , धर्मराज निषाद , दिनेशचंद्र निषाद , सरवन , लालता प्रसाद , रामदुलारे , आदि दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!