एक्टर-राज सिंह
बाराबंकी । उत्तर प्रदेश के जनपद बाराबंकी के सिद्धौर ब्लॉक में श्री समर्थ साहेब जगजीवन दास हनुमानगढ़ी से फिल्म” आज के रखवाले” पूजा वंदन अर्चना करते हुए मन्दिर से आशीर्वाद प्राप्त करते हुए फिल्म रिलीज हुई। उपरोक्त फिल्म का शीर्षक गरीब परिवार की महिला के ऊपर दबंगों द्वारा हो रहे अत्याचार से कैसे बचना व निपटना होगा। उपरोक्त कथन फिल्म के मुख्य अभिनेता राज सिंह ने बताई। इस फिल्म के रिलीज होने के शुभ अवसर पर प्रोड्यूसर राज सिंह लेखक एवं निर्देशक कपूर चंद्रा एडिटर एवं म्यूजिक विपिन तथा विलेन (गुंडा) के रूप में कार्य करने वाले वीरेंद्र कुमार टाइगर व बीएल गौतम व उनके साथी जितेंद्र सिंह तथा फिल्म की अभिनेत्रियां पूजा तथा अनीता सिंह व मां का किरदार निभाने वाली सोनी सुमन आदि अभिनेता अभिनेत्रियां मौजूद रही। क्षेत्र की जनता हजारों की संख्या में दर्शक के रूप में मौजूद रही।