
सफदरगंज बाराबंकी- थाना सफदरगंज क्षेत्र बनौंक निवासी राजकुमार पुत्र काशीराम थाना सफदरगंज में प्रार्थना पत्र देते हुए अवगत कराया की प्रार्थी की पुत्री नैंसी अपने घर से दिनांक 2/3/ 2025 को शाम 7:00 बजे शौचालय करने के लिए गई थी
जैसे ही प्रार्थी की पुत्री हनुमान मंदिर के बगल रामनगर से सफदरगंज रोड पर पहुंची तो सहादत गंज की और से आ रहे हैं वाहन मोटरसाइकिल वाहन स. UP 41 BE 2748 के चालक मोहम्मद यूसुफ पुत्र हबीबुर्हरमान निवासी मोहल्ला पीर बटावन थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी ने तेजी व जान से मारने की नीयत से चालते हुए जोरदार टक्कर मार दी
प्रार्थी की पुत्री राधा देवी पत्नी सुभाष व वैष्णवी पुत्र सुभाष व अंजू पुत्री राम सिंह को काफी चोटे आई थी जिससे प्रार्थी की पुत्री नैंसी का पैर व कंधा टूट गया है व राधा देवी की जांघ की हड्डी टूट गई है वह वैष्णवी का दांत का जबड़ा टूट गया है प्रार्थी ने डायल 112 नंबर पर सूचना दिया प्रार्थी ने उक्त चोटिलों को लेकर जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया है
जिनका इलाज अभी भी चल रहा है इलाज में काफी पैसा लगा है व ऑपरेशन भी होना है विपक्षी द्वारा कोई हाल-चाल व कोई जानकारी नहीं ली गई और वाहन चालक मोटरसाइकिल को मौके पर छोड़कर भाग गया
तो वहीं पीड़ित द्वारा आरोप लगाते हुए बताया गया कि थाना सफदरगंज में प्रार्थना पत्र दिए हुए 10 से 11 दिन हो गए लेकिन अभी तक ना ही मुकदमा दर्ज किया गया ना ही कोई कार्यवाही की गई है।