E-Paper
युवक की कुएं में गिरने से हुई मौत युवक गंभीर बीमारी से था पीड़ित
टिकैत नगर बाराबंकी- टिकैत नगर कस्बे के मोहल्ला धंधवारा निवासी विनोद यादव (45 वर्ष) की कुएं में गिरने से डूब कर हुई मौत युवक गंभीर बीमारी से था पीड़ित प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार कुएं से तेज आवाज आने पर लोगों ने देखा तो बताया कि विनोद नाम का युवक यहीं बैठा था कुएं में गिर गया है जिसकी सूचना टिकैत नगर कोतवाल रत्नेश कुमार पांडे को हुई पुलिस के द्वारा फायर ब्रिगेड टीम को सूचना देने के साथ मौके पर पहुंच गई युवक को कुएं से बाहर निकलने को लेकर प्रयासरत हुए कुएं में काफी गैस होने की वजह से कुएं में कोई ना उतरकर टिकैत नगर पुलिस फायर ब्रिगेड की टीम एवं नगर पंचायत के कर्मचारियों के अथक प्रयास के बाद युवक के शव को कुएं से बाहर निकला गया शव को पोस्टमार्टम के लिए टिकैत नगर पुलिस ने बाराबंकी भेजा युवक के परिवार में शोक की लहर लोगों में हड़कंप मच गया।