आदिल खान की भाकियू अराजनैतिक में चलाया गया सदस्यता अभियान

आज दिनांक 10,03,2025 को भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक की संगठन विस्तार एवं सदस्यता अभियान को लेकर बैठक श्री किल्ले श्वर महादेव की मंदिर परिसर व दूसरी बैठक ग्राम केल्हनुंआ में स्तिथ पंचायत भवन में ग्राम अध्यक्ष ओम प्रकाश , ग्राम अध्यक्ष राजाराम मौर्या, महिला ग्राम अध्यक्ष सीता , की अगुवाई में , गरिमामय , उपस्थित तहसील अध्यक्ष कुंवर बहादुर सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष आदिल खान की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई , जिसका संचालन ब्लॉक सचिव रामदीन व ग्राम अध्यक्ष भीखा ने किया , बैठक में आए हुए कार्यकर्ताओं को भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक की सदस्यता दिलाई गई , और संगठन नीतियों पर चलने का संकल्प लिया , गांव की सहमति से ओम प्रकाश को ग्राम अध्यक्ष केल्हनुआ, सीता देवी पत्नी नन्हे रावत ग्राम अध्यक्ष महिला रौली , राजा मौर्या ग्राम अध्यक्ष रौली , जग देइ ग्राम अध्यक्ष बाज पुरवा मजरे रौली , को मनोनीत किया गया, बैठक में उपस्थिति , साबिर अली , दिनेश , महादेव , बच्चों बच्चू , दिलीप, सीता , गुंजन देवी , सुख देइ, फूल कली , जगदीश , राजेश , कृष्णा , राम अवतार , शिवाला , माता देवी , शीतला देइ , शिव कला , मिथिलेश , आदि दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।