हैदरगढ़ बाराबंकी- आज दिनांक 25/03/2025 को भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक ब्लॉक इकाई हैदरगढ़ ने संगठन विस्तार व सदस्यता अभियान को लेकर ग्राम पूरे उमेद ग्राम अध्यक्ष बृजमोहन, ग्राम सचिव गया प्रसाद, शिव मोहन , के अगुवाई में गरिमामय उपस्थित तहसील अध्यक्ष कुंवर बहादुर सिंह ब्लॉक अध्यक्ष आदिल खान की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई, जिसका संचालन ब्लॉक उपाध्यक्ष राम जन्म ने किया, बैठक में आए हुए दर्जनों कार्यकर्ताओं को भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक की सदस्यता ग्रहण किया , और संगठन की सिद्धांतों पर संगठन की नीतियों पर चलने का संकल्प लिया , गांव की सहमति से सुखराम पुत्र विश्वनाथ को ग्राम अध्यक्ष , उपाध्यक्ष हौसला प्रसाद स्वर्गीय राम सुचित को मनोनीत किया गया है , बैठक में उपस्थिति, ग्राम अध्यक्ष धर्मराज यादव , हौसला , ननकऊ , जगलाल, उदयराज ,रामलखन , लक्ष्मी, रामलली, रमपता, जगराना, मोहनदेई, माधुरी , अर्जुन कुमार , सत्यनारायण आदि दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
Check Also
Close
-
पहलगाम हमले को लेकर पत्रकार हुए आक्रोशितApril 30, 2025