बड़े पर्दे पर दिखेगा अमेठी में निर्मित फिल्म “हुनरबाज लेडीज” का जलवा
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर अमेठी जनपद की महिलाओं को सौगात

रिपोर्ट शिवांशु मिश्रा
फिल्म का हुआ शुभ मुहूर्त
अमेठी।अब बड़े पर्दे पर अमेठी में निर्मित फिल्म हुनरबाज लेडीज का जलवा दिखेगा। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए अमेठी में हुनरबाज लेडीज नाम की फिल्म बनाई जाएगी। आज इस फिल्म का शुभ मुहूर्त हुआ। फिल्म के शुभ मुहूर्त के अवसर पर जिलाधिकारी निशा अनंत व पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक उपस्थित रहीं। इस अवसर पर फिल्म के निर्माता समेत फिल्म की पूरी टीम मौके पर मौजूद रही। इस फिल्म में गांव की महिलाएं शामिल होंगी, इस फिल्म की लागत 20 से 25 करोड रुपए आएगी। दरअसल आज अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर महिलाओं को बड़ी सौगात मिली है। ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को गांव की दहलीज से निकालकर बड़े पर्दे पर लाने की कवायद शुरू हो गई है, गांव में स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं को बड़े मंच पर लाने का सिलसिला शुरू हो गया है, गांव की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए हुनरबाज लेडीज नाम की फिल्म बनाई जाएगी। इस फिल्म में सभी कलाकार अमेठी की महिलाएं होंगी जो स्वयं सहायता समूह से जुड़कर काम कर रही हैं इस फिल्म की कहानी भी एक बच्ची से शुरू होकर एक महिला पर जाकर समाप्त होगी इस फ़िल्म की लागत 20 से 25 करोड़ रुपए होगी। अमेठी तहसील क्षेत्र शहरी गांव स्थित खेल मैदान में इस फ़िल्म का शुभ मुहूर्त किया गया। शुभ मुहूर्त के दौरान फ़िल्म के मुख्य अभिनेता समेत पूरी टीम मौजूद रही। फ़िल्म को लेकर मुख्य निर्माता हेरम्ब त्रिपाठी ने कहा कि ये फ़िल्म पूरी तरह से महिला बेस्ट रहेगी। इसमे सभी कलाकार स्थानीय महिलाएं रहेंगी इस फ़िल्म में सब महिलाएं ही होंगी चाहे वो कैमरा मैन हो, डायरेक्टर, प्रोड्यूसर हो। आज की महिलाओं में इतनी ताकत है कि वो कुछ भी कर सकती है, मैं आम पब्लिक और महिलाओं के लिए कुछ करना चाहता हू, वही फ़िल्म से जुड़ी पीहू पांडेय ने कहा कि अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर इस फ़िल्म का शुभ मुहूर्त किया जा रहा है अगर महिलाओं को स्वतंत्रता मिले तो वो घर भी चला सकती है और बाहर भी काम कर सकती है।