
रिपोर्ट शिवांशु मिश्रा
अमेठी।उप क्रीड़ा अधिकारी शमीम अहमद ने बताया कि वर्ष 2025-26 में आवासीय क्रीड़ा छात्रावास में प्रवेश हेतु प्रदेश स्तरीय 15 वर्ष से कम आयु के बालिका वर्ग कबड्डी प्रतियोगिता का आज समापन समारोह एवं पुरस्कार वितरण के मुख्य अतिथि के राजेश कुमार सिंह अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ी एवं महासचिव उ०प्र० कबड्डी संघ की गौरवदायनी उपस्थिति में हुआ। मुख्य अतिथि द्वारा विजेता एवं उपविजेता खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण किया गया। आज दूसरे दिन के मैच में मीरजापुर बनाम लखनऊ जिसमें मीरजापुर ने 23-18 से लखनऊ को हराया, वाराणसी बनाम कानपुर जिसमें वाराणसी ने 33-09 से कानपुर को हराया तथा मेरठ बनाम मीरजापुर जिसमें मीरजापुर ने 22-02 से मेरठ को हराया। आज प्रथम सेमीफाइनल में वाराणसी बनाम लखनऊ जिसमें वाराणसी ने लखनऊ को 27-7 से, द्वितीय सेमीफाइनल मीरजापुर बनाम कानपुर जिसमें मीरजापुर ने कानपुर को 18-3 से तथा फाइनल मैच वाराणसी बनाम मीरजापुर रहा जिसमें वाराणसी ने 48-16 से मीरजापुर को पराजित कर वाराणसी विजेता रही। उन्होंने कहा कि आवासीय क्रीडा छात्रावास में प्रवेश हेतु प्रदेश स्तरीय कबड्डी खिलाडियों का चयन/ट्रायल्स (फिजिकल टैस्ट एवं स्किल टेस्ट तथा डॉक्टरों द्वारा मेडिकल जांच) भी कराया गया। इस अवसर पर चयन समिति सदस्य के हरफूल सिंह उपक्रीडाधिकारी कासगंज एवं आब्जर्वर उ0प्र0 कबड्डी संघ रामपाल की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। उपक्रीडाधिकारी शमीम अहमद ने आये हुए अतिथियों का स्वागत किया एवं आभार व्यक्त किया। प्रतियोगिता के आयोजन में निर्णायक के रूप में जयप्रकाश यादव, रोहित ठाकुर, गोपी यादव, सत्यप्रकाश राजभर, राजेन्द्र पटेल ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की। प्रतियोगिता में खेल विभाग अमेठी के शिवकुमार मौर्य कनिष्ठ सहायक एवं प्रशिक्षकों मो० नदीम, मोना सिन्हा ने उपस्थित रहकर प्रतियोगिता के आयोजन में अमूल्य योगदान दिया।