किसान दिवस पर जनसमस्याओं का मांग पत्र सौंपा उपजिलाधिकारी को

हैदरगढ़ बाराबंकी- भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक , किसान दिवस हैदरगढ़ में जिला अध्यक्ष राम बरन वर्मा जिला उपाध्यक्ष सुनील सिंह की अगुवाई मे तहसील अध्यक्ष कुंवर बहादुर सिंह ब्लॉक अध्यक्ष आदिल खान हैदरगढ़, ब्लॉक अध्यक्ष सचिन पांडे त्रिवेदीगंज , ब्लॉक अध्यक्ष महेश रावत सिद्धौर, की अध्यक्षता में सैकड़ो किसानों सहित शामिल हुए , तहसील अध्यक्ष कुंवर बहादुर सिंह की अध्यक्षता में एक मांगपत्र उप जिलाधिकारी हैदरगढ़ को सौंपा गया, मांग पत्र के माध्यम से उप जिलाधिकारी को बताया गया , की ग्राम केल्हानुवां मजरे रौली के पीड़ित किसान संत सेवक व ओम प्रकाश पुत्र स्वर्गीय भजनी दास ने एक बैनामा सन 1969 में मंगल पुत्र महावीर से लिया था किसान का खारिज दाखिल भी हो गया लेकिन आज तक दबंग किसान राम बहादुर सिंह पुत्र शिव मंगल सिंह व पृथ्वीराज सिंह , देशराज सिंह , रंजन सिंह, हरिकेश सिंह , रानू सिंह पुत्र राम बहादुर सिंह , ने दबंगई के चलते पीड़ित किसान को आज तक खेती नहीं करने दे रहा और दबंग होने के चलते किसान की भूमि पर 1969 से 2025 हो गया है आज तक कब्जा किए हुए , पीड़ित किसान सरकारी ऑफिसों के चक्कर काट रहा अगर समय रहते उप जिलाधिकारी हैदरगढ़ पीड़ित किसान को न्याय नहीं दिलाते हैं या दबंग किस से किसान की भूमि कब्जा मुक्त नहीं करते हैं और किस को कब्जा नहीं दिलाते हैं तो भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक की टीम पीड़ित किसान के साथ गेहूं की फसल काटने का काम करेगी , जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन में प्रशासन की होगी , वह किसान दिवस में तमाम मुद्दों पर चर्चा हुई , उपस्थिति, ग्राम अध्यक्ष ओमप्रकाश , ग्राम अध्यक्ष सरवन कुमार, ग्राम अध्यक्ष महिला रानी, सुरेश कुमार , ग्राम अध्यक्ष भीखा , ग्राम अध्यक्ष बृजमोहन , शिव मोहन , रामनारायण , रामदयाल , जगदीश , राम मनोहर , अशरफ अली , ग्राम अध्यक्ष विनोद , राजू पाल , शिवाला , शांति , मिथिलेश , बीना, लीलावती , परमिला, पुष्पा, आदि सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।