भव्य व ऐतिहासिक होली मिलन समारोह हुआ संपन्न,कई तमाम हस्तियां हुई शामिल

शुकुल बाजार अमेठी।स्थानीय कस्बे शुकुल बाजार के राम लीला मैदान में भव्य व ऐतिहासिक होली मिलन समारोह कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।जिसमें विधानसभा जगदीशपुर के विधायक व प्रधान संघ शुकुल बाजार की अगुवाई में यह भव्य व ऐतिहासिक होली मिलन समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया था।जिसमे कई गणमान्य विधायक सहित काफी संख्या में तमाम हस्तियां मौजूद रही।आपको बताते चलें कि विकास क्षेत्र शुकुल बाजार के स्थानीय कस्बे में राम लीला मैदान पर आयोजित भव्य व ऐतिहासिक होली मिलन समारोह कार्यक्रम स्थानीय विधायक सुरेश पासी व शुकुल बाजार के प्रधान संघ द्वारा आयोजित कार्यक्रम में अमेठी प्रभारी मंत्री सतीश चंद्र शर्मा (विधायक दरियाबाद) मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे जहां प्रधान संघ शुकुल बाजार व विधायक सुरेश पासी द्वारा ढोल नगाड़े बजवाकर और फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया।वही विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री व मौजदा विधायक अर्चना पाण्डेय,अशोक कोरी विधायक सलोन,दिनेश रावत विधायक हैदरगढ़,शैलेन्द्र प्रताप सिंह एम एल सी,भाजपा जिलाध्यक्ष सुधांशु शुक्ला, जगदीशपुर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि राजेश विक्रम सिंह, शुकुल बाजार ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि हारून खान,व्यापार मंडल अध्यक्ष शुकुल बाजार संदीप शुक्ला सहित जनप्रतिनिधि व तमाम बड़ी हस्तियां शामिल हुई।वही शुकुल बाजार के प्रधान संघ अध्यक्ष सतीश मिश्रा,रविंद्र सिंह प्रधान शिवली,राकेश शर्मा प्रधान हरखूमऊ,राजेश मिश्रा प्रधान प्रतिनिधि हसनपुर, राम शरण यादव प्रधान प्रतिनिधि ब्यौरेमऊ, जगदीश पाल प्रधान, रमन तिवारी प्रधान भटमऊ,शिव बरन पासी कट्टर प्रधान प्रतिनिधि फुंदनपुर सहित काफी संख्या में शुकुल बाजार के सभी प्रधान गण,सभी पत्रकार बंधु,सभी जनप्रतिनिधि व काफी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे।वही सुरक्षा व्यवस्था व कानून व्यवस्था और यातायात नियमों को चुस्त दुरुस्त बनाने रखने हेतु एसडीएम मुसाफिरखाना अभिनव कन्नौजिया,क्षेत्राधिकारी मुसाफिरखाना अतुल कुमार सिंह व थानाध्यक्ष दयाशंकर मिश्रा सहित अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे।