भाकियू अराजनैतिक हुआ संगठन विस्तार
कुंवर बहादुर सिंह/ आदिल खान की अध्यक्षता में

हैदरगढ़ बाराबंकी- आज दिनांक 16,03,2025 को भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक की संगठन विस्तार व सदस्यता अभियान को लेकर ग्राम पंचायत बम्हरौली पोस्ट घरकुंइया में शिवशंकर शर्मा व शिव प्यारी की अगुवाई में गरिमामय उपस्थित तहसील अध्यक्ष कुंवर बहादुर सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष आदिल खान, युवा ब्लॉक अध्यक्ष फूलचंद रावत की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई , जिसका संचालन ब्लॉक सचिव रामदीन ग्राम अध्यक्ष भीखा ने किया, बैठक में आए हुए सभी कार्यकर्ताओं को भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक की सदस्यता ग्रहण कराई गई , कार्यकर्ताओं संगठन की नीतियों पर चलने का संकल्प लिया , गांव की सहमति से शिव शंकर शर्मा पुत्र गरीब को ग्राम अध्यक्ष , सो प्यारी पत्नी हरिशंकर को महिला ग्राम अध्यक्ष मनोनीत किया गया , बैठक में उपस्थिति, रामप्रसाद , सुशीला , सबीना , वाजिद अली , टिलाई , कलावती , लक्ष्मण , उर्मिला , रामप्यारी, रामपती, शिव रानी , सुमन , रमझारा , रोशन लाल , आज दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।