डीएम व एसपी ने सड़क सुरक्षा के संबंध में की मीटिंग
यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों का किया जाए चालान

रिपोर्ट शिवांशु मिश्रा
गौरीगंज अमेठी।दिनांक 08.03.2025 को कलेक्ट्रेट सभागार गौरीगंज में जिलाधिकारी अमेठी निशा अनंत व पुलिस अधीक्षक अमेठी अपर्णा रजत कौशिक द्वारा यातायात अपराधों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाकर कार्यवाही किये जाने के संबंध में अधिकारी/कर्म0गण के साथ जिला सड़क सुरक्षा समिति की मीटिंग की गयी। मीटिंग में यातायात नियमों को लेकर जागरूक करने के साथ ही नियमों का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों का चालान किये जाने के संबंध में आवश्यक आदेश-निर्देश दिये।
सड़क पर हो रही दुर्घटनाओं को नियंत्रित करने के लिये जनपद में ब्लैक स्पॉट चिन्हित कर वहां पर साइनेज बोर्ड तथा रबंल स्ट्रिप बनवाया जाने के संबंध में संबंधित को निर्देशित किया गया।इस दौरान अपर जिलाधिकरी, अपर पुलिस अधीक्षक अमेठी हरेन्द्र कुमार व जनपद के थानो के प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष मौजूद रहे।