
ब्यूरो प्रमुख शिवांशु मिश्रा
दिनांक 18 मार्च 2025 से 22 मार्च 2025 तक थानाक्षेत्र अमेठी अन्तर्गत देव यज्ञ नगर, खेरौना, बघवरिया दुर्गापुर रोड अमेठी में राष्ट्र जागरण 251 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ (लघु अश्वमेध यज्ञ) के दृष्टिगत दिनांक 19.03.2025 को अपर जिलाधिकारी अमेठी अर्पित गुप्ता एवं अपर पुलिस अधीक्षक अमेठी हरेन्द्र कुमार द्वारा यज्ञ स्थल का निरीक्षण किया गया तथा सुरक्षा व्यवस्थाओं व सुविधाओं का जायजा लिया गया है।
यज्ञ स्थल पर तैनात अधि0/कर्म0गण को सतर्कतापूर्वक ड्यूटी करने के संबंध में आवश्यक आदेश-निर्देश दिये गये।
इस दौरान उप जिलाधिकारी अमेठी एवं पुलिस उपाधीक्षक दिनेश कुमार कुमार मिश्र व कोतवाली अमेठी के कोतवाल बृजेश सिंह सहित अन्य अधि0/कर्म0गण मौजूद रहे।