भारतीय किसान यूनियन की मासिक बैठक में किसानों ने बुलंद की आवाज
अप्रैल माह में होने वाली राष्ट्रीय महापंचायत के लिए किसानों ने कसी कमर

हैदरगढ़- बाराबंकी भारतीय किसान यूनियन (BKU) ब्लॉक इकाई हैदरगढ़ की मासिक बैठक पुरानी तहसील स्थित शिव मंदिर प्रांगण में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता ब्लॉक अध्यक्ष डॉ. हरी रामपाल ने की, जबकि संचालन जिला उपाध्यक्ष महेंद्र प्रताप सिंह ने किया।
बैठक में संगठन के विस्तार, किसानों की समस्याओं और आगामी कार्यक्रमों पर विस्तार से चर्चा हुई। किसानों को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने आगामी 15 तारीख को आयोजित रक्तदान शिविर में अधिक से अधिक संख्या में भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की।
11000 वोल्टेज लाइन के खिलाफ किसानों की आवाज बुलंद
बैठक में किसानों ने मांग उठाई कि जिन गांवों में 11000 वोल्टेज की विद्युत लाइनें गुज़र रही हैं, उन्हें अविलंब हटाकर केबल लाइन बिछाई जाए। हाल ही में सालपुर के तिलक राम के नए पुरवा गांव में करंट की चपेट में आने से एक व्यक्ति की दुखद मृत्यु का मामला बैठक में जोर-शोर से उठाया गया। किसानों ने निर्णय लिया कि इस विषय में अधिशासी अभियंता को ज्ञापन सौंपा जाएगा और समस्या के समाधान की पुरजोर मांग की जाएगी।
गलत विद्युत बिलों में सुधर
बैठक में किसानों ने जोर देकर कहा कि जिन किसानों के बिजली बिल गलत आ रहे हैं, उनके बिलों को सही किया जाए।
राशन कार्ड और लंबित मामलों पर चर्चा
बैठक में यह भी मांग उठी कि जिन पात्र किसानों का राशन कार्ड किसी कारणवश कट गया है, उनकी जांच कर पुनः राशन कार्ड जारी किया जाए। इसके अलावा तहसील और थाना स्तर पर किसानों के लंबित प्रार्थना पत्रों पर शीघ्र कार्रवाई करने की मांग भी उठी।
राष्ट्रीय महापंचायत की तैयारियों पर मंथन
भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के निर्देशानुसार अप्रैल माह में बाराबंकी की नवीन सब्जी मंडी में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय महापंचायत को सफल बनाने के लिए किसानों से कमर कसने का आह्वान किया गया। सभी ग्राम अध्यक्षों को निर्देशित किया गया कि वे अपने सदस्यों के नेतृत्व में निर्धारित तिथि को जिला मुख्यालय पहुंचे।
इसी कड़ी में तहसील अध्यक्ष अशोक सिंह जिला उपाध्यक्ष माननीय महेंद्र प्रताप सिंह जी जिला सचिव संतोष सिंह ब्लॉक अध्यक्ष डॉ हरी रामपाल सुरेंद्र प्रताप सिंह राममिलन राजेश देशराज बरसाती राम अवध धनवती गोविंदा ओमप्रकाश राइस नगर अध्यक्ष हैदरगढ़ कबीर राम सुमिरन माता बदल रामसमुझ राममिलन सिद्धू सुख मिलन रामनरेश देवी शरण महेंद्र यादव राम बहादुर श्री राम गोसुपुरसुखराज राम सुमिरन राम नाथ
माताबदल आदि लोगों ने संबोधित किया