सेवाकाल पूर्ण होने पर प्रधानाध्यापिका की हुई स सम्मान विदाई

हैदरगढ़ बाराबंकी । हैदरगढ़ शिक्षा क्षेत्र में दिनांक 29 मार्च को श्रीमती मालती श्रीवास्तव को शिक्षण कार्य करते हुए सेवा अवधि पूर्ण करने के उपलक्ष्य में कंपोजिट विद्यालय बेहटा बाबा टीकाराम में ससम्मान विदाई समारोह का भव्य आयोजन किया गया। जिसमें श्रीमती मालती श्रीवास्तव ने प्रधानाध्यापिका पद पर रहकर एवं शिक्षाकाल में बहुत सरलता सुगमता अनुशासित होकर अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन किया तथा बच्चों एवं समस्त शिक्षा विभाग में प्रिय रहीं । रामायण पवित्र ग्रन्थ व अंगवस्त्र पुष्प गुच्छ व पुष्प हार एवं उपहार देकर सभी कार्यरत शिक्षकों एवं अन्य स्टाफ ने अश्रुपूरित नेत्रों से विदाई की। बच्चों का तो दुख कुछ बखान ही नहीं किया जा सकता बच्चों ने कहा कि यह हम लोगों की सबसे प्रिय अध्यापिका थी। इस कार्यक्रम के अवसर पर राजेश सिंह,विनीत जायसवाल, इंद्रजीत, प्रेम कुमार सिंह,शशांक मिश्रा, राजवती मौर्य-अनुदेशक पूनम सिंह-शिक्षा मित्रअंजू सिंह शिक्षामित्र अध्यक्ष सुरेश, पूर्व अध्यक्ष जनार्दन मौर्य,सोनेलाल अनुचर माया दयावती जमुना श्यामा देवी मंजू सहित आदि लोग उपस्थित रहे।
स्वागताकांक्षी के रूप में रामकुमार श्रीवास्तव रंजीत श्रीवास्तव आनंद श्रीवास्तव अभिषेक श्रीवास्तव शुभम गोलू सुमित मिश्रा प्रकाश मौर्य धर्मेंद्र सिंह शांतनु श्रीवास्तव सोनम सीमा श्रीवास्तव साक्षी श्रीवास्तव रोमी श्रीवास्तव मिष्ठी श्रीवास्तव अर्श जसी मधुबाला श्रीवास्तव सीमा श्रीवास्तव आशा श्रीवास्तव आदि लोगों ने किया स्वागत सत्कार किया। इसी क्रम में श्रीमती मालती श्रीवास्तव ने प्राचीन मंदिर बाबा टीकाराम में जाकर माथा टेका एवं सबसे गले मिलकर विदाई ली। सभी ने श्री मालती श्रीवास्तव प्रधानाध्यापिका को स्वस्थ रहने एवं लंबी आयु के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।