E-Paper

पीएनबी बैंक शाखा हैदरगढ़ के डीलिंग अफसर पर दस हजार रूपये घूस मांगने का आरोप

डीएम समेत बैंक के उच्चाधिकारियों से हुई शिकायत,

सिध्दौर (बाराबंकी) : राज्य व केंद्र सरकार की गरीबों, असहाय व बुजुर्गों महत्वाकांक्षी योजनाओं का कुछ लापरवाह व चंद रूपयों के लालची अफसर उनकी योजनाओं को पलीता लगा रहे।लाभार्थियों को दौड़़ लगवाई जाती है। इसी आड़ में वह रूपयों की मांग होती हैं। जी हां, ऐसा ही एक मामला सिद्धौर ब्लाक क्षेत्र के पूरेचंद्रमन का गांव का है। जो कि प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना लाभार्थी की मौत के बाद उसके नॉमिनी को पंजाब नेशनल बैंक शाखा हैदरगढ़ के बैंक कर्मी दो माह से दौड़ा रहे हैं। मगर बीमा के धनराशि अभी तक उसे नहीं मिली है। अब उक्त फाइल को आगे भिजवाने के बाबत दस हजार रुपए की मांगने का आरोप है। पीड़िता ने डीएम समेत बैंक के उच्चाधिकारियों से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है।
सिद्धौर ब्लॉक क्षेत्र के पूरेचंद्रमन गांव निवासी सियारानी कहना है कि उनके पति रामबरन पुत्र रामसूरत ने मार्च 2024 में पीएनबी बैंक शाखा हैदरगढ़ में बचत खाता संख्या 6844001700039170 संचालित था। 25 मई 2024 को खाता से प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना के तहत 436 कटौती भी हुई। खाता की बतौर नामिनी व वारिस सियारानी पति की एक जून 2024 मौत बाद इसके लाभ के लिए 24 जनवरी 2025 को शाखा प्रबन्धक के पास आवेदन किया। बैंक सहकर्मी (डीलिंग आफिसर) जगवीर सिंह सरदार के पास पत्रावली भेज दी गई। पीड़िता का कहना है कि अब तक दर्जनों बार वह बैंक जा चुकी है‌। मगर लाभ नहीं मिला है। अब इस बाबत डीलिंग अफसर से बात करने पर फाइल आगे भेजने के लिए दस हजार रुपए की मांग करने का आरोप है।‌ शनिवार को अपने पुत्र राजेश कुमार के साथ पीड़िता हैदरगढ़ पहुंचकर इसकी शिकायत जोनल अफसर पंजाब नेशनल बैंक विभूति खंड गोमतीनगर, एलडीएम , डीएम शशांक त्रिपाठी व क्षेत्रीय अधिकारी पीएनबी बैंक को पत्र भेजकर की है। उसने दस हजार रुपए नहीं देने पर बैंक से खदेड़ने व अभद्र व्यवहार करने का भी आरोप लगाया है। क्योंकि विधवा महिला की रोजी-रोटी चलाने में ही दिक्कतें हैं। उसने रुपया देने में असमर्थता जताई है। उसका कहना है कि ऐसे चंद अफसर सरकार की योजनाओं को पलीता भी लगा रहे हैं। मामले में एल डी एम से संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन उनका फोन नहीं उठ सका।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!