प्रदेश सरकार की “सेवा, सुरक्षा, सुशासन” की नीतियों के आठ वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में विकास उत्सव के समापन दिवस पर किये गये विभिन्न कार्यक्रम

ब्यूरो प्रमुख शिवांशु मिश्रा
अमेठी।प्रदेश सरकार की “सेवा, सुरक्षा, सुशासन” की नीतियों के आठ वर्ष पूर्ण होने पर आज दिनांक 27.03.2025 को जिला पंचायत रिसोर्स सेंटर गौरीगंज अमेठी में आयोजित विकास उत्सव के तृतीय दिवस (समापन दिवस) पर श्री मयंकेश्वर शरण सिंह मा0 राज्य मंत्री संसदीय कार्य, चिकित्सा शिक्षा, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, परिवार कल्याण तथा मातृ एवं शिशु कल्याण उत्तर प्रदेश द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का शुभारम्भ किया गया । पुलिस अधीक्षक अमेठी श्रीमती अपर्णा रजत कौशिक द्वारा महोदय को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया । तदोपरान्त महोदय द्वारा कार्यक्रम स्थल का भ्रमण कर विभिन्न विभागों द्वारा विगत वर्षों में किये गये सराहनीय कार्यों व जागरूकता स्टालों का निरीक्षण किया गया । इसी क्रम में माननीय मंत्री जी द्वारा पुलिस विभाग द्वारा लगाये गये सराहनीय कार्यों व जागरूकता स्टाल का भी निरीक्षण कर अमेठी पुलिस द्वारा विगत 08 वर्षों में किये गये सराहनीय कार्यों व जागरूकता से संबन्धित विभिन्न कार्यों का पम्पलेट व पोस्टर के माध्यम से अवलोकन किया गया । तदोपरान्त माननीय मंत्री जी द्वारा जिलाधिकारी अमेठी, पुलिस अधीक्षक अमेठी एवं आमजनमानस के साथ विकास उत्सव कार्यक्रम में प्रोजेक्टर के माध्यम से विगत 08 वर्षों में किये गये विकास कार्यों एवं महाकुम्भ मेले से संबंधित प्रसारण देखा गया । विकास उत्सव कार्यक्रम में स्टॉल लगाकर अमेठी पुलिस द्वारा विगत आठ वर्षों में की गयी उपलब्धियों का पोस्टर/बैनर, पंपलेट, स्टैंडी, फ्लैक्सी के माध्यमों से प्रचार-प्रसार किया गया। स्टॉल पर मौजूद यूपी-112, थाना साइबर क्राइम, फायर सर्विस, मिशन शक्ति, महिला सहायता प्रकोष्ठ, फील्ड यूनिट, यातायात आदि विभिन्न शाखाओं के पुलिस कर्मियों द्वारा विभिन्न प्रकार के जागरूकता पंपलेट, हैंडबिल आदि वितरित कर आम जनमानस को जागरूक किया गया। पुलिस अधीक्षक अमेठी श्रीमती अपर्णा रजत कौशिक के कुशल नेतृत्व में व अपर पुलिस अधीक्षक अमेठी हरेन्द्र कुमार के पर्यवेक्षण में सेवा, सुरक्षा एवं समर्पण भाव से अमेठी पुलिस आमजनमानस को सुशासन उपलब्ध कराने के लिए सदैव तत्पर है।