हैदरगढ़ (बाराबंकी): बैंक ऑफ इंडिया से पैसा निकालने गई वृद्ध फूल कुमारी की हुई मौत के मामले में भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने दोषी बैंक कर्मियों के खिलाफ मुकदमा लिखवाने व मृतका के परिवारजन को आर्थिक सहायता दिलाने की मांग की हैं। मांगे नहीं पूरी होने पर आर पार की लड़ाई लड़ने का मन बना लिया है। आक्रोशित संगठन के पदाधिकारियों ने गुरुवार को तहसील पहुंच कर धरना प्रदर्शन कर तहसीलदार कविता ठाकुर को ज्ञापन सौंपा। दिए गए ज्ञापन में लिखा है कि गरीब महिला फूल कुमारी की तबीयत खराब थी इलाज के लिए बैंक में अपनी देवरानी व उनकी पुत्री के साथ पैसा निकालने बैंक गई हुई थी, लेकिन बैंक कर्मियों ने लगातार एक हफ्ता तक दौड़ने के बाद भी बीमार महिला का, पैसा नहीं निकला। 3 मार्च को गांव के कई लोगों को साथ लेकर जाने पर 4 फरवरी को पैसा निकालने की बात कही थी जब 4 फरवरी को फूल कुमारी को उर्मिला, उसकी बेटी और गांव के संतराम ठेलिया पर लाद कर बैंक 10 बजे गए तो लाइन में लगवा दिया गया, उसके बाद विड्रॉल भरवा कर कई घंटों लाइन में खड़े होने से फूल कुमारी की तबीयत बिगड़ गई , फिर यह कहकर वापस कर दिया गया कि फूल कुमारी बोल नहीं पाती है इसलिए पैसा नहीं निकलेगा। इसको बाहर लेकर जाओ। बाहर लाने पर ठेलिया पर फूल कुमारी ने पैसा न मिलने की चिंता में दम तोड़ दिया ।
मृतक के मामले को लेकर किसान यूनियन ने दोषी बैंक कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करवाने व पीड़िता के परिवारजन को सहायता दिलाने की मांग की है। उन्होंने चेतावनी दिया कि यदि हम लोगों की मांग पूरी नहीं की गई तो 20 मार्च को व्यापक स्तर पर धरना प्रदर्शन भी किया जाएगा। जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। तहसीलदार कविता ठाकुर ने ज्ञापन कॉपी लेकर कार्रवाई करने की बात कही, फिर जाकर धरना प्रदर्शन समाप्त हुआ। धरना प्रदर्शन में प्रमुख रूप से किसान यूनियन राष्ट्रीयता वादी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर रामचंद्र सिंह, जिला अध्यक्ष विधि चंद यादव, संतोष सिंह, संतराम उर्मिला आदि कार्यकर्ता शामिल रहे।
Back to top button
error: Content is protected !!