राष्ट्रीय चौकीदार सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष की अगुवाई में हुई चौकीदारों की बैठक
मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे गौरीगंज सदर विधायक राकेश प्रताप सिंह ने चौकीदारों के पुनरुत्थान एवं उनके वेतन वृद्धि तथा बीमा की मांगों को सरकार के संज्ञान में लाए जाने की बात कही

गौरीगंज अमेठी।गौरीगंज ब्लॉक पर राष्ट्रीय चौकीदार सेवा समिति दिल्ली (भारत) की बैठक मंगलवार को आयोजित हुई।जहां बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे गौरीगंज विधायक राकेश प्रताप सिंह का राष्ट्रीय अध्यक्ष अनूप त्रिपाठी ने पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया।जहां विधायक राकेश प्रताप सिंह ने कि चौकीदार ग्राम सुरक्षा के एक महत्वपूर्ण कड़ी हैं। उनकी समस्याओं को प्राथमिकता देते हुए उनके पुनरुत्थान एवं उनके वेतन वृद्धि तथा बीमा की मांगों को सरकार के संज्ञान में लाया जाएगा। सभी समस्याओं को सरकार द्वारा त्वरित निस्तारण कराने हेतु उन्होंने चौकीदारों को आश्वस्त कराया।बैठक में राष्ट्रीय चौकीदार सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनूप कुमार त्रिपाठी उर्फ अन्नू,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष छोटे लाल गौतम,पवन कुमार,हौसला प्रसाद यादव,विजय बहादुर यादव, राम लाल, राजकरन,कमला शंकर तिवारी,बाबादीन,प्रहलाद सहित काफी संख्या में जिले भर के ग्राम प्रहरी/चौकीदार मौजूद रहे।