देशधर्मयुवालोकल न्यूज़

रोजा इफ्तार पार्टी में शामिल हुए रोजेदार

ग्राम पंचायत रस्तामऊ के पूरे थानी में दानिश अहमद द्वारा इफ्तार पार्टी का हुआ था आयोजन

ब्यूरो प्रमुख शिवांशु मिश्रा
जगदीशपुर अमेठी।शुक्रवार को ग्राम पंचायत रस्तामऊ के पूरे थानी में असद बाबू और दानिश बाबू द्वारा दावत ए इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया।इस आयोजन में मंगरौली, रस्तामऊ, अंकरा, पूरे थानी, गुलाल का पुरवा, बागमीरा, तकिया सहित कई गांवों के रोजेदार और गणमान्य नागरिक शामिल हुए।जहां सभी रोजेदारों ने लजीज व्यंजनों का आनंद लेते हुए सामाजिक सोहार्द का संदेश दिया और देश में अमन व चैन के लिए दुआएं मांगीं। मगरिब की अजान सुनकर सभी रोजेदारों ने रोजा तोड़ा। रोजेदारों ने बताया कि रमजान का महीना रहमतों और बरकतों से भरपूर होता है और अल्लाह अपने बंदों पर खास रहमत बरसाता है।इस आयोजन के माध्यम से आपसी भाईचारा भी बढ़ता है और अल्लाह ताआला रमजान माह में एक नेकी के बदले 70 गुना सबाब बढ़ा देता है। यह आयोजन ग्राम पंचायत रस्तामऊ के पूरे थानी में दानिश अहमद द्वारा रमजान माह के सत्ताइसवें रोजे के मौके पर व अलविदा की नमाज के दिन आयोजित किया गया था,जिसमें आस पास गांव और क्षेत्र के काफी संख्या में रोजेदार शामिल हुए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!