क्राइमदेशप्रशासनलोकल न्यूज़
Trending

बाइक चोरों के गिरोह का हुआ भंडाफोड

आठ बाइक व दो के कलपुर्जे व असलहा कारतूस समेत तीन लोग गिरफ्तार

रिपोर्ट-शिवांशु मिश्रा

जगदीशपुर अमेठी।अर्से से सक्रिय बाइक चोरो का गिरोह पुलिस के हत्थे चढ़कर चोरियों का भंडाफोड हो गया चोरी की आठ बाइक तथा दो बाइकों के कलपुर्जे अवैध असलहा व कारतूस समेत तीन लोगो को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा।थानाक्षेत्र के अंतर्गत मोहब्बतपुर गांव के निकट स्थित झाडियों में छिपे बाइक चोरो की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घेराबंदी करके तीन बाइक चोर क्रमश: लाल साहब उर्फ विक्रम सिंह निवासी पिपरी थाना हलियापुर जनपद सुल्तानपुर व रामकुमार उर्फ आकाश अग्रहरि निवासी गनापुर थाना बल्दीराय जनपद सुल्तानपुर तथा सूरज पासी निवासी पिपरी थाना हलियापुर जनपद सुल्तानपुर को धर दबोचा तलाशी के दौरान अभियुक्तो के कब्जे से तमंचा व कारतूस समेत आठ चोरी की बाइकें एवम दो बाइकों के कटे हुए कलपुर्जे बरामद हुए। पूंछतांछ के दौरान अभियुक्तों ने बताया कि हमारा गिरोह अमेठी सुल्तानपुर बाराबंकी लखनऊ रायबरेली आदि जनपदो से बाइक चोरी करके बेचने का कारोबार करता था कुछ अन्य हमारी टीम मे शामिल लोग मिलजुलकर अलग -अलग स्थानों से चोरी करके नंबर प्लेट बदल कर कूटरचित कागजात बनवाकर औने पौने दामों में बेच देते थे अभियुक्तों को रंगे हाथ माल समेत दबोचने वाली टीम मे प्रभारी निरीक्षक जगदीशपुर धीरेन्द्र कुमार यादव, उप निरीक्षक शिव बकस सिंह, उप निरीक्षक वीरेंद्र कुमार मिश्रा,उप निरीक्षक चंद्र भूषण यादव,स्वाट टीम एवम सर्विलांस प्रभारी अनूप सिंह समेत भारी संख्या मे पुलिस बल शामिल रहा। इस संबंध मे क्षेत्राधिकारी अतुल कुमार सिंह ने बताया कि गत सप्ताह अखबार मे प्रकाशित की गई दर्जनो बाइक चोरियों का खुलासा करने मे पुलिस नाकाम की खबर को लेकर हरकत मे आई पुलिस ने कडी मेहनत व मशक्कत के बाद तीन बाइक चोरो को माल समेत गिरफ्तार कर मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजा गया है वहीं फरार अभियुक्तों की तलाश जारी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!