
रिपोर्ट:शिवांशु मिश्रा
शुकुल बाजार अमेठी।स्थानीय थाना परिसर शुकुल बाजार पुलिस थाने में होली और ईद के त्योहारों को लेकर शांति समिति की महत्वपूर्ण बैठक हुई। थाना प्रभारी दयाशंकर मिश्रा ने दोनों त्योहारों को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की।थाना प्रभारी ने कहा कि डीजे बजाने के लिए पहले अनुमति लेना जरूरी है। बैठक में दोनों समुदायों के लोगों ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया।
सभी ने त्योहारों के दौरान शांति और सौहार्द बनाए रखने का संकल्प लिया। शांति समिति का मुख्य उद्देश्य सामुदायिक एकता को मजबूत करना है।वही थानाध्यक्ष ने बताया कि होली पर्व पर नाबालिक बच्चों को ओर नशे में धुत लोगों को गाड़ी बिल्कुल भी न दे और त्यौहार को लेकर किसी भी प्रकार की भ्रामक खबरों व अफवाहों को सोशल मीडिया पर फर्जी पोस्ट न करें।उन्होंने बताया कि होली के दिन ही रमजान के जुमे की नमाज है इसलिए मुस्लिम समुदाय के लोग होली खेल रहे हिन्दू समुदाय के लोगों के बीच न जाए और रंग खेलने वाली जगह पर बिल्कुल भी न जाए और दूसरे रास्ते से होकर निकल जाए।वही थानाध्यक्ष ने बताया कि होली पर्व व रमजान पर जुमे की नमाज को लेकर चप्पे चप्पे पर पुलिस की कड़ी नजर रहेगी।उन्होंने बताया कि हुड़दंग करने वालों को कतई बक्शा नहीं जाएगा और सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वालों पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।