
जगदीशपुर अमेठी।शरीर को स्वस्थ एवम निरोग रखने के लिए नित व्यायाम बहुत ही जरूरी है इससे शरीर निरोग होकर समस्त अंगो की गतिशीलता तीव्र गति से बढती रहती है उक्त बातें राजा कान्ह पीजी कालेज के प्रबंधक डॉक्टर सूर्य प्रकाश सिंह ने कालेज मे चल रहे सप्त दिवसीय विशेष शिविर के दौरान व्यक्त किया।
जगदीशपुर जायस रोड पर स्थित राजा कान्ह पीजी कालेज जगेसरगंज मे आयोजित सप्त दिवसीय राष्ट्रीय सेवा शिविर मे आगे बोलते हुए प्रबंधक डॉक्टर सूर्य प्रकाश सिंह ने कहा कि सेवा योजना शिविर का उद्देश्य समाज मे फैली कुरीतियों को समाप्त करने एवम जन जन को अपने कर्तव्यों के प्रति जागरूक करने का पाठ पढाता है ।समाज सेवा यदि निस्वार्थ भाव से की जाए तो वही सेवा सर्वोच्च मानी जाती है आज के बच्चे कल के भविष्य हैं जो आगे चलकर समाज सेवा ,राष्ट्र सेवा के प्रति समर्पित होंगे।सप्त दिवसीय चल रहे शिविर मे षष्ठम दिवस पर सभी छात्र छात्राओ द्वारा प्रथम पाली मे पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया तथा द्वितीय पाली मे सभी छात्र छात्राओ को योगाभ्यास कराया गया एवम योगाभ्यास के संदर्भ मे विस्तार से चर्चा की गई जिसके मुख्य अतिथि प्रबंधक डॉक्टर सूर्य प्रकाश सिंह रहे जिसमे सुमन, प्रिंसी,लायबानूर, अजरानूर, शिवनंदनी, जूही, राहुल, उत्तम, अभिषेक आदि छात्र छात्राओ ने भाग लिया। इस अवसर पर डॉक्टर चंद्र शेखर सिंह,रमाशंकर तिवारी, पुष्पांजलि सिंह, डॉक्टर चंद्र प्रकाश पाण्डेय समेत समस्त कालेज स्टाफ मौजूद रहा।