सीतापुर में दिनदहाड़े पत्रकार की हत्या, तीन गोलियां मारकर बदमाश फरार
पत्रकार सुरक्षा पर बड़ा सवाल, प्रशासन की लापरवाही उजागर

रिपोर्ट शिवांशु मिश्रा
सीतापुर।लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर फिर हमला हुआ है। सीतापुर जनपद के महोली क्षेत्र के स्थानीय पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई। वे जब महोली से सीतापुर आ रहे थे, तभी हाईवे पर बाइक सवार बदमाशों ने उन पर हमला कर दिया। तीन गोलियां मारने के बाद हत्यारे फरार हो गए। मिली जानकारी के अनुसार, राघवेंद्र बाजपेई किसी ज़रूरी काम से महोली से सीतापुर जा रहे थे। तभी रास्ते में घात लगाए बदमाशों ने हाईवे पर उन्हें घेर लिया और उन पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं। तीन गोलियां लगने के बाद राघवेंद्र लहूलुहान होकर सड़क पर गिर पड़े। आसपास के लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी।पुलिस मौके पर पहुंची और घायल पत्रकार को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
एक हफ्ते पहले मिली थी धमकी! फिर भी प्रशासन मौन?
राघवेंद्र बाजपेई को एक सप्ताह पहले जान से मारने की धमकी मिली थी। उन्होंने इसकी जानकारी कुछ लोगों को दी थी, लेकिन प्रशासन ने इसे गंभीरता से नहीं लिया।