
रिपोर्ट शिवांशु मिश्रा
अमेठी(ब्यूरो)।उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले के महोली कस्बे के पत्रकार राघवेन्द्र बाजपेई की हत्या की घटना से दुःखी व नाराज अमेठी जनपद के पत्रकारों ने प्रेस क्लब के अध्यक्ष शीतला मिश्रा के नेतृत्व में जिलाधिकारी अमेठी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा।ज्ञापन में कहा गया कि पत्रकार राघवेन्द्र बाजपेई की हत्या की घटना बहुत ही दर्दनाक है। उन्हें महोली से सीतापुर आते समय रास्ते में पहले चार पहिया वाहन से बाइक में टक्कर मारकर गिरा दिया गया और उसके बाद उनको गोलियों से छलनी कर दिया गया। इस घटना से अमेठी जिले के पत्रकार दुःखी हैं। ज्ञापन के माध्यम से मुख्यमंत्री से मांग की गई है कि राघवेन्द्र बाजपेई की हत्या की सीबीआई जांच कराई जाए और आरोपियों को सलाखों के पीछे किया जाए। उनके परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए।परिवार को 25 लाख की सहायता राशि प्रदान की जाए। पीड़ित परिवार की मांग पर शस्त्र लाइसेंस दिया जाय। प्रेस क्लब अमेठी ने यह भी मांग की है कि प्रदेश में पत्रकारों की सुरक्षा हेतु कठोर नियम बनाए जाएं और इस संबंध में प्रदेश के सभी पुलिस अधीक्षकों को निर्देश जारी किए जाएं। इसके अलावा, शस्त्र लाइसेंस के इच्छुक पत्रकारों को सुरक्षार्थ शस्त्र लाइसेंस प्रदान करने हेतु प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों को निर्देशित किया जाए। प्रेस क्लब के अध्यक्ष ने जिलाधिकारी अमेठी से जिले के शस्त्र लाइसेंस के इच्छुक पत्रकारों को लाइसेंस जारी करने का भी अनुरोध किया जिस पर उन्होंने विचार करने के लिए कहा। जिलाधिकारी निशा अनंत ने ज्ञापन लेकर मुख्यमंत्री को भेजने के लिए आश्वस्त किया। ज्ञापन देने के बाद कलेक्ट्रेट परिसर में ही दिवंगत पत्रकार की आत्मा की शान्ति के लिए दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस मौके पर प्रमुख रूप से प्रेस क्लब के महामंत्री योगेन्द्र श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष विशम्भर तिवारी, सचिव मोहम्मद तौफीक, संजय सिंह, कंचन सिंह, डॉ नृपेन्द्र त्रिपाठी, जिला मीडिया प्रभारी रणदीप सिंह, रमन पांडेय, सचिन मौर्य, लक्ष्मीकांत, सर्वेश श्रीवास्तव, अध्यक्ष प्रेस क्लब मुसाफिरखाना, के के सिंह, अनिल भदौरिया, सी पी मौर्य, अनिल तिवारी, नौशाद अहमद, हम्माद सिद्दीकी, आदित्य शुक्ल, उदयभान तिवारी, नूर आलम आदि उपस्थित रहे।