
ब्यूरो प्रमुख शिवांशु मिश्रा
जगदीशपुर अमेठी।औधोगिक क्षेत्र रोड़ नंबर चार पर हाजी अनवार खान ने अपने निवास पर करवाया रोज़ा इफ़्तार का इंतजाम। रोज़ा इफ़्तार में काफी संख्या में बैरूनी व मकामी लोग रहे शामिल। रोजदारों ने मगरिब की अज़ान के साथ अपना रोज़ा खोला। वहीं हर साल की तरह इस साल भी फरहान अनवार खान ने रोजदारों के लिए बेहतरीन व्यवस्थाएं किये। रोज़ा इफ़्तार के बाद जगदीशपुर बस स्टॉप मस्जिद के इमाम ने पढ़ाई मगरिब की नमाज़। रमज़ान शरीफ़ के रोजदारों पर अल्लाह की रहमत रहती है तथा इस पवित्र महीने में तीन असरे पहला रहमतों का दूसरा बरकतों व तीसरा असरा मगफिरत का रहता होता है। वहीं मौलाना मुफ्ती बताते हैं कि किसी को रोजा इफ्तार कराना सवाब है। हदीस में आता है कि अगर कोई शख्स किसी रोजेदार को इफ़्तार कराएगा तो उसके सारे गुनाह माफ कर दिए जाते हैं तथा कोई शख्स किसी के साथ इफ्तार में शामिल होता है तो उसे भी उतना ही सवाब मिलता है। इस मौके पर इलियास प्रधान, मोहम्मद मासूम, अलाउद्दीन खान, शिबू, अफसार मोबाइल, हकीम असद, गौस मोहम्मद, अरबाज खान आदि मौजूद रहे।