बेहतर स्वास्थ्य सुविधांए उपलब्ध कराना मेरी पहली प्राथमिकता:संजय कुमार अधीक्षक

ब्यूरो प्रमुख शिवांशु मिश्रा
जगदीशपुर अमेठी।सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जगदीशपुर पर मरीजो को बेहतर स्वास्थ्य सुविधांए उपलब्ध कराना मेरी पहली प्राथमिकता है उक्त बातें डॉक्टर संजय कुमार ने एक कार्यक्रम के दौरान मीडिया कर्मियो से कही।इस दौरान उन्होने आगे बोलते हुए कहा कि सरकार के मंशानुरूप केन्द्र पर गांव देहात से आए मरीजो को बेहतर स्वास्थ्य सुविधांए उपलब्ध कराने के लिए मै प्रयासरत हूं मरीजों को बेहतर ईलाज व अस्पताल के अंदर पर्याप्त दवाए उपलब्ध होने के कारण से पूरी दवा देने के लिए चिकित्सक में तैनात हर डॉक्टर. को दे रहे निर्देश की बाहर दवा मरीजों को कतई ना लिखी जाए, वहीं मरीजों ने बात करने पर बताया की अस्पताल में बेहतर इलाज मिल रहा है और दवाइयां भी अस्पताल से प्राप्त हो रही है।आपको बताते चलें कि बदलते मौसम के चलते ओपीडी में बढ़ रही मरीज़ो की संख्या अधीक्षक होने के बाद भी स्वयंम कर रहे ओपीडी दिन भर में लगभग दो सौ से अधिक मरीजों का अधीक्षक डॉक्टर संजय कुमार देखकर इलाज करते है।वही मीडिया से बात करते हुए डॉ संजय ने बताया की ओपीडी बंद होने का कोई नहीं समय जब तक मरीज आते तब चलती है।है डॉक्टर की मेहनत और उनकी कार्यशैली से से क्षेत्रीय लोग प्रशंसा कर रहे है।