श्रीमद भागवत कथा के चतुर्थ दिवस भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव

मुजफ्फरनगर।आवास विकास कालोनी खतौली मुजफ्फर नगर में चल रही श्री मद भागवत कथा के चतुर्थ दिवस पर कथा व्यास गंगोत्री तिवारी मृदुल जी महाराज ने कृष्ण जन्मोत्सव का वर्णन करते हुए कहा कि जब जब धरती पर अत्याचार बढ़ता है आसुरी शक्तियां हावी होती है तब तब भगवान किसी न किसी रूप में अवतरित होकर असुरों का विनाश कर धर्म का परचम लहराते है।उन्होंने बताया कि हिरण्यकश्यप ब्रह्मा जी के द्वारा वरदान पाकर त्रैलोक्य पर आधिपत्य जमाकर अपनी आसुरी शक्ति से समस्त जनों को प्रताड़ित करने लगा तो भगवान प्रहलाद पर कृपा करने कारण खंभे से प्रगट होकर हिरण्यकश्यप का वध किया और भक्त प्रह्लाद समेत समस्त जन्म मानस की रक्षा किया।व्यास जी ने अजामिल उपाख्यान का वर्णन करते हुए नाम महिमा का गुण गान किया कि इस कलि काल में भगवत प्राप्ति का मात्र एक साधन है हरिनाम स्मरण जिसके प्रभाव से अजामिल जैसा पापी भी भाव सागर से पार हो गया।दान की महिमा का वर्णन करते हुए राजा बलि का पावन प्रसंग श्रवण कराकर सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया।जहां कथा पंडाल में कृष्ण जन्मोत्सव के अवसर पर भारी भीड़ देखने को मिली और बधाई में भारी मात्रा में खिलौने टॉफियां आदि लुटाई गई।पूरा कथा पंडाल को बृंदावन बनाते हुए भव्य गुब्बारे से सजाया गया।इस अवसर पर मनोज मलिक पूजा मलिक मुनेश मलिक आलोक गर्ग रेणु गर्ग ने भागवत जी व व्यास जी का सपरिवार पूजन किया। अमित धामा राजीव धामा ओमपाल चौधरी अमित अध्याय अनीता मानसी गुप्ता संगीता पूजा राज शास्त्री राजा उपाध्याय समेत काफी संख्या में लोग कथा श्रवण कर धर्म लाभ अर्जित किए।