Uncategorized

नलों की खराबी से जूझ रहे गौरवा उस्मानपुर पंचायत वासी

त्रिवेदीगंज , बाराबंकी। गर्मी ने समयानुसार दस्तक दे दी है पर ग्राम पंचायत गौरवा उस्मानपुर में नलों का हाल बेहाल है। नलों के खराब होने की शिकायतें जिम्मेदार अनसुनी किए हुए हैं। पंचायत के गांव गौरवा उस्मानपुर में सरकारी स्कूल में लगा नल नौनिहालों की प्यास नहीं बुझा पा रहा है। शिक्षकों ने बताया नल की खराबी की गुहार पंचायत के जिम्मेदार लोगों से कर करके वे थक चुके हैं अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है। इसी तरह पंचायत के गांव गौरवा निवासी शिव दुलारी पत्नी भुलान के दरवाजे लगा नल पानी नहीं दे रहा है तो त्रिलोकपुर गांव में काका की दुकान के सामने लगा नल खराब है। काफी देर तक नल चलाने पर पानी निकलता है जानकार बताते हैं कि नल कि पाइप में लीकेज होने से पानी नीचे उतर जाता है। इसी तरह मथुरा बाबा की समाधि स्थल पर लगा नल भी लम्बे समय से खराब पड़ा है। त्रिलोकपुर गांव में ही मुख्य मार्ग के नुक्कड़ पर कल्यान मिश्र के दरवाजे लगा नल भी खराब है। पानी में बदबू होने से पीने योग्य नहीं है।ज्यों ज्यों गर्मी बढ़ रही है नलों की खराबी से मुहल्ले वाले तथा राहगीर आम आदमी की प्यास बुझने की परेशानी बढ़ती जा रही है। हंस सभा अध्यक्ष सुनील वाजपेयी शिवम्, भारतीय किसान यूनियन के रामशंकर रावत , अर्जुन रावत, सहदेव आदि ने बताया कि भीषण गर्मी से पहले ही नलों की खराबी ने हलकान कर रखा है समय रहते नल सही नहीं किए गए तो पीने के पानी की समस्या गंभीर होती जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!