E-Paper
स्वामी करूणेश जी महाराज की स्मृति मे पंच दिवसीय सत्संग समारोह प्रारंभ
ब्रम्हलीन स्वामी करूणेश जी महाराज की 16 वीं पुण्य स्मृति पर
बाराबंकी : 29 वा सत्संग समारोह एवं संत सम्मेलन निष्कापुर चुलिहा के प्रथम दिवस की पूर्व संध्या स्वाति शुक्ला जी ने सारगर्भित संदेश दिया! प्रथम दल सिंह पुर कुटी के महंत स्वामी राम सेवक दास जी महाराज द्वारा संत सम्मेलन का उद्घाटन किया गया। इसके बाद जंगल से पादरी कथावाचिका शिक्षिका स्वाति शुक्ला ने राम कथा की महत्ता का विस्तार से वर्णन किया। स्टूडियो स्टूडियो ने बताया कि प्रह्लाद के खंभों में जहां भगवान के दिव्य दर्शन हो रहे थे, वहीं हिरण्यकश्यप के विश्वास का अभाव था, भगवान के दर्शन नहीं हो रहे थे। भगवान शिव, माता पार्वती जी को रामकथा श्रवण से पूर्व मंगलाचरण करते हैं फिर कथा में प्रवेश कराते हैं।
- शिष्य मंगल भवन द्वारा मंगल हरी चौपाई का गायन किया गया। भक्त ने सुनाए मंत्रवत चौपाइयों का गायन कर रहे थे।
कथा में प्रमुख रूप से राष्ट्रीय अध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला व्यवस्था प्रमुख राज कुमार शर्मा, सह जिला व्यवस्था के प्रमुख शिवेंद्र प्रताप सिंह एवं भाजपा नेता अजित प्रताप सिंह, रंगनाथ मिश्र,
विवेक प्रताप सिंह मित्र मंडल नसीपुर भाजपा नेता जंग बहादुर पटेल सहित भक्त जन कई उपस्थित रहे! यह कार्य क्रम संगत समिति तिवारीपुर के तत्वाधान में आयोजित किया गया है! समिति के प्रमुख रामेद्र प्रताप सिंह ने बताया कि कार्यक्रम के दूसरे दिन पूज्य लक्ष्मी प्रिया जी अयोध्या धाम, चौथे दिन के नंद पुरी जी महाराज नैमिषारण्य पंचम दिवस के पंडित प्रकाश चंद्र पैग ‘विद्यार्थी’ काशी क्षेत्र के अपने मुखारविंद से प्रभु और भक्तों के गुणगान के दर्शन कराएंगे!