विश्व गौरैया दिवस पर पर्यावरण प्रेमी , रक्तमित्र आशीष सिंह ने पक्षियों के रहने के लिए घोंसले व उनके खाने पीने की व्यवस्था की शुरुआत किया। तहसील रामसनेही घाट क्षेत्र के अहमदपुर टोल प्लाजा निकट स्थित ग्राम पूरे अमेठिया में गुरुवार विश्व गौरैया दिवस के अवसर पर ग्रीन गैंग के जिला प्रभारी पर्यावरण प्रेमी आशीष सिंह ने की अपील ।

रामसनेही घाट,बाराबंकी। विश्व गौरैया दिवस पर पर्यावरण प्रेमी , रक्तमित्र आशीष सिंह ने पक्षियों के रहने के लिए घोंसले व उनके खाने पीने की व्यवस्था की शुरुआत किया।
तहसील रामसनेही घाट क्षेत्र के अहमदपुर टोल प्लाजा निकट स्थित ग्राम पूरे अमेठिया में गुरुवार विश्व गौरैया दिवस के अवसर पर ग्रीन गैंग के जिला प्रभारी पर्यावरण प्रेमी आशीष सिंह ने पक्षियों के लिए घोंसले पेड़ों में टंगवाए व उनके खाने – पीने की व्यवस्था की।
गांव के लोगों से घरों में गौरैया घर लगाने के साथ उनके लिए छतों पर पीने के पानी हेतु मिट्टी के बर्तन रखने की अपील की।
ग्रीन गैंग/ पर्यावरण सेना के आशीष सिंह ने कहा कि गौरैया पर्यावरण का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। इनकी घटती संख्या से इकोसिस्टम पर बुरा असर पड़ रहा है। गौरैया हाउस और जल के परिंडे लगाने से न सिर्फ इनकी संख्या बढ़ेगी, बल्कि पर्यावरण भी स्वस्थ होगा। घर-आंगन चहकाने वाली गाैरेया का संरक्षण हम सभी का दायित्व है। घर में गौरैया के लिए घोंसला, दाना-पानी की उपलब्धता पुण्य कार्य है। पर्यावरण असंतुलन और आधुनिक तकनीक के दौर में मासूम जीवों का अस्तित्व संकट में न आए, इसके लिए हम सभी प्रयास का संकल्प लें।