Uncategorized
Trending

योगी सरकार को बदनाम करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे है अधिकारीयों से लेकर विधायक दिनेश रावत तक

हैदरगढ़ बाराबंकी- उत्तर प्रदेश मुखिया मुख्यमंत्री माननीय योगी जी को गाय वाला कहा जाता है बाराबंकी जिला के हैदरगढ़ तहसील क्षेत्र के अंतर्गत कस्बा हैदरगढ़ रायबरेली रोड के निकट बड़ी नहर में एक सांड गोवंशीय के गिर जाने से सक्षम सभी अधिकारियों को फोन किया गया लेकिन अधिकतर विभागीय अधिकारीयों का फोन नहीं उठा। जिन्होंने गलती से फोन उठा लिया तो दूसरे विभागों को बताकर अपना पल्ला झाड़ते नजर आए।आपको बताते चलें कि नहर पक्की होने के कारण सांड बाहर नहीं निकल पा रहा था। गौवंश की मृत्यु हो जाने की आशंका के चलते उक्त मामले को जिलाधिकारी बाराबंकी, उपजिलाधिकारी हैदरगढ़, नहर विभाग के अधिशाषी अधिकारी नवनीत राणा, हैदरगढ़ क्षेत्रीय विधायक दिनेश रावत, वन विभाग क्षेत्राधिकार राकेश तिवारी, आदि संबंधित अधिकारी एवं गौ रक्षक दल को फोन लगाया गया लेकिन फोन नहीं उठा अगर किसी का उठा तो सिर्फ ज्ञान बताकर अपना पल्ला झाड़ लिया।तो वहीं इस प्रकरण नगर पंचायत हैदरगढ़ चेयरमैन आलोक तिवारी से जब बात की गई तो उन्होंने तत्काल उचित सहयोग करने की बात कही और तत्काल नगर पंचायत कर्मचारी सफाई नायक को भेजा। जो अपनी टीम के साथ पहुंचकर बचाव एवं राहत कार्य शुरू किया। तो राहगीरों एवं बच्चों ने भरपूर सहयोग किया। वहीं अन्य विभागीय अधिकारियों कर्मचारियों एवं जनप्रतिनिधियों ने मौके पर जाने तक की नहीं सोची। इससे यह जाहिर होता है कि सरकार में सभी सक्षम अधिकारी लापरवाही से कार्य करते हैं रात्र कालीन में आकस्मिक कोई घटना घट जाती है तो किसी भी प्रकार की सहायता मिलना संभव नहीं है. योगी सरकार में ऐसे लापरवाह अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई करने की आवश्यकता है. यदि समय रहते अधिकारियों पर योगी सरकार शक्ति से कार्य नहीं करती है तो भविष्य अंधकार में होने की संभावना नजर आ रही है। देखना यह है कि उपरोक्त खबर में योगी सरकार क्या कार्यवाही करती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!