Uncategorized
आख़िर यह आतंकवादी किस दीन के मानने वाले लोगों में हैं रेहान अल्वी
देश की तरक़्क़ी और ख़ुशहाली के लिए ज़रुरी है आतंकवादियों का खा़त्मा

मोहम्मद साहब तो अपने ऊपर कूड़ा फेंकने वालों का भी भला चाहते थे
आख़िर यह आतंकवादी किस दीन के मानने वाले लोगों में हैं
देश की तरक़्क़ी और ख़ुशहाली के लिए ज़रुरी है आतंकवादियों का खा़त्मा
बाराबंकी।() पहलगाम में हुए आंतकवादी हमले ने केवल भारत को ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया को झकझोर कर रख दिया है। एक पल में एक ही जगह पर ढाई दर्जन बेक़सूरों का ख़ून बहाकर कुछ आतंकवादियों ने पूरी इंसानियत को शर्मसार कर दिया।
राष्ट्रीय पत्रकार महासभा के जिलाध्यक्ष डॉक्टर रेहान अलवी ने घटना की भर्त्सना करते हुए कहा कि जान के बदले जान क़ानून के तहत इन आतंकवादियों को जल्द से जल्द ढूंढकर सरे-आम फांसी पर लटका दिया जाना चाहिए।
इतना ही नहीं बल्कि जिन आक़ाओं के इशारे पर इस घटना को अंजाम दिया गया है उन्हें भी मौत के घाट उतार दिया जाना चाहिए।