भाकियू अराजनैतिक ने उपजिलाधिकारी को सौंपा छः सूत्रिय ज्ञापन

भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक तहसील इकाई हैदरगढ़, तहसील अध्यक्ष कुंवर बहादुर सिंह द्वारा छ: सूत्रीय ज्ञापन 22/04/2025 को उपजिलाधिकारी हैदरगढ़ को सौंपा गया था, उस संदर्भ में आज दिनांक 29/04/2025 को छ: बिंदुओं से संबंधित अधिकारियों के समक्ष उप जिलाधिकारी ने भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के प्रतिनिधि मंडल के वार्ता में जिला अध्यक्ष रामबरन वर्मा, जिला उपाध्यक्ष सुनील सिंह,तहसील अध्यक्ष कुंवर बहादुर सिंह, तहसील उपाध्यक्ष मासूक खान, ब्लॉक अध्यक्ष सचिन पांडे , ब्लॉक अध्यक्ष आदिल खान, एवं दर्जनों पदाधिकारी उपस्थित रहे , बिजली संबंधित जो बिंद था उसका निस्तारण तत्काल कर दिया गया है , तालाबों से संबंधित जो बिंद था, नहर द्वारा तालाबों में पानी भरने का कार्य शुरू कर दिया गया है,और जहां नहर का पानी नहीं जा सकता है, वहां पर तत्काल प्रभाव से ट्यूबेल द्वारा खंड विकास अधिकारी पानी भराने का काम करेंगे , और जो शेष बिंद बचे है, उनको उप जिलाधिकारी ने आश्वासन दिया है, 1 सप्ताह में वह भी करा दिए जाएंगे, तहसील अध्यक्ष कुंवर बहादुर सिंह ने तहसील के अंतर्गत आने वाली समस्त ग्राम पंचायत के तालाबों की लिस्ट की मांग की है , उप जिलाधिकारी ने अस्वस्थ किया की 3 दिन के अंदर आपको तालाबों की लिस्ट उपलब्ध करा दी जाएगी , यदि बचे बिंद का निस्तारण एक सप्ताह में नहीं होता है, तो पुन: भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक जन आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी, जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन और प्रशासन की होगी।