जगदीशपुर विधानसभा के सर्वांगीण विकास को लेकर विधायक सुरेश पासी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से की मुलाकात
विधानसभा जगदीशपुर की ग्राम पंचायत दक्खिनवारा में थाना निर्माण कराए जाने की विधायक ने की मांग

विकासखंड शुकुल बाजार के मकदूमपुर कला में मुख्यमंत्री मॉडल कंपोजिट विद्यालय का निर्माण कराए जाने की मांग की
(सुशील कुमार मिश्रा)
अमेठी।184 विधानसभा जगदीशपुर से विधायक पूर्व राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार, प्रदेश मंत्री भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश सुरेश पासी ने मंगलवार को जगदीशपुर विधानसभा के सर्वांगीण विकास को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की तथा विकास के विभिन्न बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की। विधायक सुरेश पासी ने पत्र के माध्यम से उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से जगदीशपुर विधानसभा के ग्राम पंचायत दक्खिनवारा में दिनांक 29.0 1. 2024 को गाटा संख्या- 14 11 का /0.506 हे0 पुलिस थाना स्थापना हेतु भूमि सुरक्षित किया गया है जिसमें थाना बनाने हेतु कार्यवाही प्रचलित है उक्त मामले में जनहित के दृष्टिगत थाना बनाए जाने हेतु संबंधित को निर्देशित किए जाने की मांग की है। साथ ही साथ पत्र के माध्यम से विधानसभा जगदीशपुर के विकासखंड शुकुल बाजार के अंतर्गत ग्राम मकदूमपुर कला अंतर्गत लगभग 10 किलोमीटर में कोई भी सरकारी उच्चतर माध्यमिक शैक्षणिक विद्यालय नहीं है एवं अति पिछड़ा क्षेत्र होने के कारण यहां के विद्यार्थियों को शिक्षण ग्रहण करने में काफी असुविधा उत्पन्न हो रही है। जिसके कारण ग्राम वासियों ने मुख्यमंत्री मॉडल कंपोजिट विद्यालय का निर्माण कराए जाने का अनुरोध किया है आता जनहित में ब्लॉक शुकुल बाजार ग्राम मकदूमपुर कला में मुख्यमंत्री मॉडल कंपोजिट विद्यालय का निर्माण कराए जाने हेतु संबंधित को निर्देशित किए जाने की मांग की है। विधायक सुरेश पासी ने पत्र के माध्यम से दक्खिनवारा में थाना निर्माण कराए जाने की मांग तथा शुकुल बाजार के मकदूमपुर कला में मुख्यमंत्री मॉडल कंपोजिट विद्यालय का निर्माण कराए जाने की मांग उत्तर प्रदेश सरकार के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात के दौरान की है। साथ ही साथ विधायक सुरेश पासी ने जगदीशपुर विधानसभा के सर्वांगीण विकास के लिए अन्य विकास के मुद्दों पर भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से विस्तृत चर्चा की। बताते चलें पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ताओं एवं जनमानस के सुख दुख में साथ देने वाले तथा जगदीशपुर का सर्वांगीण विकास कराने वाले जिनकी क्षेत्र में पहचान विकास पुरुष के रूप में होती है ऐसे विधायक सुरेश पासी लगातार क्षेत्र को विकास की नई-नई सौगातें देते रहते हैं और विकास को लेकर प्रयत्नशील रहते हैं, कि जगदीशपुर विधानसभा पूरे प्रदेश में विकास के मामले में नंबर एक पर रहे। विधायक सुरेश पासी ने मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान कहा 8 साल पहले यूपी के इंफ्रास्ट्रक्चर और अर्थव्यवस्था की हालत जनता से छिपी नहीं थी। यूपी के सामने पहचान का संकट था, किसान आत्महत्या कर रहे थे, युवा संघर्ष कर रहे थे, बेटियां और व्यापारी असुरक्षित थे और दंगों और ध्वस्त कानून व्यवस्था की वजह से लोग खराब अर्थव्यवस्था को बर्दाश्त कर रहे थे। लेकिन 2017 से जब से प्रदेश में भाजपा की सरकार आई है मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सूबे की कमान संभाली है तब से प्रदेश में भय मुक्त माहौल चल रहा है। अपराध के मामले में जीरो टॉलरेंस पर सरकार काम कर रही है योगी सरकार के आठ साल के कार्यकाल में आतंकियों, माफियाओं और अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई की गई है आज बहन, बेटियां सुरक्षित है रात्रि के 12:00 भी अकेले कहीं आ जा सकती हैं अपराधी थर-थर कांपते हैं। उन्होंने कहा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश विकास के पथ पर अग्रसर है तथा उत्तर प्रदेश का हर क्षेत्र में सर्वांगीण विकास हो रहा है। उन्होंने कहा कि योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में सरकार ने अपने आठ साल के कार्यकाल में कई योजनाओं को सफलतापूर्वक क्रियान्वित किया है। इसमें एक्सप्रेसवे के निर्माण हों या महाकुंभ जैसे सफल आयोजन हो ऐसे ही देश में सबसे ज्यादा एयरपोर्ट वाला राज्य हो या फिर रोजगार के मामले में हो उत्तर प्रदेश में लाखों युवाओं को रोजगार मिला है, और मिल रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश विकास के इन कार्यों की वजह से पूरे देश में चर्चित है।