पश्चिम बंगाल हिंसा को लेकर विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन, जमकर हुई नारेबाजी

हैदरगढ़/ बाराबंकी शनिवार को हैदरगढ़ डाक बंग्ला परिसर मे विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष राकेश सिंह मुन्ना की अगुवाई मे कार्यकर्ताओं ने विरोध जाहिर किया! बंगाल सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी हुई और ममता बनर्जी मुर्दाबाद के नारे भी लगाये गये! उसके बाद वीएचपी कार्यकर्ताओं ने पैदल मार्च निकालकर हैदरगढ़ तहसील पहुंचकर उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा जिसमें मुख्य रूप से राकेश सिंह मुन्ना, बनीकोडर ब्लॉक के पूर्व प्रमुख दिनेश सिंह, जिला पंचायत सदस्य एवं भाजपा नेत्री नेहा सिंह आनंद, भाजपा नेता एवंं पूर्व मंडल अध्यक्ष कृष्ण कुमार सिंह ‘मुन्नू’, हरि अग्रवाल, रामानुज चौरसिया, सौरभ मिश्रा, भानू मिश्रा, पंकज मिश्रा, सूरज दीक्षित, विभोर गुप्ता, सोमिल शुक्ला, दिव्यांश श्रीवास्तव, योगेश द्विवेदी लंबरदार, राजकुमार सोनी, महेश नारायण अग्रवाल समेत सैकड़ों की संख्या मे लोग एकजुट थे एवं कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अजय प्रकाश त्रिपाठी भी भारी पुलिस बल के साथ सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत मौजूद रहे!