पहलगाम हमले को लेकर पत्रकार हुए आक्रोशित
पहलगाम हमले को लेकर हैदरगढ़ में (जिले से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक पत्रकार बंधु रहे मौजूद तो वहीं हैदरगढ़ तहसील स्तर के क्षेत्रीय पत्रकार हम बड़े – हम बड़े के मद में चूर छोटे पत्रकार रहे दूर) पत्रकारों ने निकाली मशाल यात्रा
* कैंडल मार्च लेकर श्रद्धांजलि अर्पित की*
हैदरगढ़/ बाराबंकी
22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम मे पर्यटकों पर हुये कायराना आतंकी हमले को लेकर लोगों मे भारी आक्रोश है, इसी क्रम मे रविवार शाम को हैदरगढ़ मे सामाजिक कार्यकर्ताओं की अगुवाई मे आम जनमानस भी आक्रोशित नजर आया! हैदरगढ़ मे आतंकवाद और आतंक की जड़ पाकिस्तान के खिलाफ पत्रकारों का गुस्सा जमकर फूटा! डाक बंग्ला हैदरगढ़ से मशाल यात्रा और कैंडल मार्च निकालकर लोगों ने पाकिस्तान और आतंकवाद के सफाये को लेकर जमकर नारेबाजी की! इस दौरान पाकिस्तान मुर्दाबाद, आतंकियों को फांसी दो, देश के गद्दारों को, गोली मारो सालों को जैसे नारे लगाये गये और आतंकवाद का सफाया करने की मांग भी की गयी! इस दौरान लोगों ने कहा कि कश्मीर के पहलगाम मे हुये आतंकी हमले का बदला सरकार को जल्द से जल्द लेने की जरूरत है, और पाकिस्तान को इसका अंजाम भुगतना पड़ेगा!
मशाल यात्रा मे वरिष्ठ पत्रकार एस पी सिंह,
पत्रकार ओम प्रकाश मौर्या, ओम प्रकाश श्रीवास्तव, मकरंद सिंह, मुन्ना सिंह, नृपेंद्र तिवारी, विजय पाठक, पत्रकार शिवम अवस्थी, उमेश सोनी, अनिल पाठक, आशीष मिश्रा, आशीष अवस्थी, आशीष मिश्रा शेरू,
रामजी सिंह, अमन शर्मा, दुखहरण यादव, राकेश गिरि, रवि सिंह, अंकित मिश्रा, अंकित यादव, सांवले शर्मा, अशोक मिश्रा, रामू चतुर्वेदी, हरिश्चन्द्र गुप्ता, राजू मिश्र, हनुमान प्रसाद विश्वकर्मा, डब्बू अवस्थी, अधिवक्ता बृजेन्द्र प्रताप सिंह बिज्जू, प्रशांत त्रिवेदी, व्यापार मंडल संरक्षक जनार्दन शुक्ला, अखिल उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष राजकुमार सोनी, डा. विष्णु सोनी, कुलदीप सोनी समेत सैकड़ों लोग शामिल रहे!