Uncategorized
नन्हे उस्ताद ने कायम की मिसाल,05 वर्ष की अल्पायु में कंठस्थ किया कुरान
हम्माद आलम ने पांच वर्ष की आयु में कुरान का पाठ पूर्ण किया

ब्यूरो प्रमुख शिवांशु मिश्रा
रस्तामऊ मुसाफिरखाना।हम्माद आलम ने पांच वर्ष की आयु में कुरान का पाठ पूर्ण किया जिसको लेकर घर परिवार सहित पूरे ग्राम सभा में खुशी का माहौल है।आपको बताते चलें कि ग्राम पंचायत रस्तामऊ के पूरे थानी में मो दानिश का होनहार पुत्र हम्माद आलम ने पांच वर्ष की आयु में कुरान का पाठ पूर्ण कर लिया।जिसको लेकर घर परिवार सहित आस पास के लोगों और ग्राम पंचायत में ख़ुशी का माहौल है।बच्चों ने जो काम करके दिखाया उससे उनके अभिभावकों के साथ उनको पढ़ाने वाले उस्ताद भी गर्व महसूस कर रहे हैं।बच्चों के सम्मान ने उनके पिता दानिश द्वारा एक समारोह आयोजित किया गया।इस दौरान सभी ने पांच वर्ष के बच्चे हम्माद आलम को फूल माला पहनाकर बच्चे का हौसला अफजाई किया गया।