देवा शरीफ मजार से खोया हुआ बच्चा उत्तर प्रदेश पुलिस ने किया 3 घंटे में बरामद
बाराबंकी पुलिस की सक्रियता पड़ी बच्चा चोर पर भारी

बाराबंकी- करनैलगंज गोंडा की रहने वाली एक महिला सिमरन अपने 5 माह के बच्चे को लेकर देवा मजार बाराबंकी ईद के दिन मन्नत उतारने आई थी 1 अप्रैल 25 की रात एक महिला व उसका पति सिमरन से दोस्ती कर ली जब सिमरन रात में मजार पर सो गई तो करीब 3:00 बजे उसका बच्चा चोरी करके महिला व उसका पति भाग गए जब सिमरन जागी तो बच्चा न पाकर उसने 112 को सूचना दिया और देवा कोतवाली जाकर पुलिस से मदद मांगी कोतवाल अजय कुमार त्रिपाठी द्वारा पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर तत्काल तीन गठित कर बच्चों की खोज बीन जारी कर दी पुलिस की सतर्कता से 3 घंटे के अंदर मजार से चोरी हुआ बच्चा व चोर बरामद कर दिए गए बच्चा चुराने वाली महिला हस्बैंड शेख पत्नी अकबर अली निवासी डुमरिया थाना ऊंच गांव जिला गोपालगंज बिहार के रहने वाले हैं पुलिस द्वारा बताया गया कि उनके पास नकली पासपोर्ट भी मिले हैं मुकदमा अपराध संख्या 199 / 2025 धारा 199-2 BNS पंजीकृत कर प्रभारी निरीक्षक के देवा द्वारा चोरी हुए बच्चे की सूचना चाइल्ड हेल्पलाइन को दी गई चाइल्ड हेल्पलाइन के जिला समन्वयक मनोज कुमार वर्मा मौके पर जाकर मामले की पूर्ण जानकारी कर तत्काल बाल कल्याण समिति को अवगत कराया और कहां की देव पुलिस का यह सराहनीय कार्य है विधिक प्रक्रिया पूर्ण करने के लिए थाने के सहयोग से 5 माह के बच्चे व परिजनों को बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत कराया बाल कल्याण समिति के आदेश से बच्चों को उसके माता-पिता को सुपर्द कर दिया गया