आपरेशन सिंदूर सफल होने पर निकाली गई शौर्य तिरंगा यात्रा
हैदरगढ़ बाराबंकी। हैदरगढ़ नगर में धूमधाम से निकाली गई शौर्य तिरंगा यात्रा । “आपरेशन सिंदूर” सफल होने व सैनिक वीरों के सम्मान की खुशी में निकाली गई तिरंगा यात्रा। भाजपा विधायक दिनेश रावत की अध्यक्षता में तिरंगा यात्रा में शामिल हुए हजारों लोग जिसमें राजरानी रावत जिला पंचायत अध्यक्ष बाराबंकी अवधेश श्रीवास्तव पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष बाराबंकी कुसमेश सिंह पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष बाराबंकी व आरती रावत ब्लॉक प्रमुख सिद्धौर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि रामदेव सिंह अरुण कुमार शुक्ल प्रधान प्र त्रिवेदीगंज आलोक तिवारी नगर पंचायत अध्यक्ष तथा सुचिता सिंह सविता रावत सहित सैकड़ों महिलाएं एवं विकासखंड हैदरगढ़ के सभी पदाधिकारी एवं कर्मचारी विकासखंड त्रिवेदीगंज के सभी पदाधिकारी कर्मचारियों एवं हैदरगढ़ क्षेत्र के भाजपा मंडल अध्यक्ष सुबेहा क्षेत्र के मंडल अध्यक्ष त्रिवेदीगंज क्षेत्र के मंडल अध्यक्ष हरि वैश्य विजय हिंदुस्तानी आदि सहित हजारों की संख्या में देश का सम्मान करने वाले एवं मुस्लिम महिलाएं एवं मुस्लिम नागरिकों ने कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। भारत माता के जयकारों से गूंज उठा हैदरगढ़ वहीं पर पाकिस्तान मुर्दाबाद बाद पाकिस्तान मुर्दाबाद की आवाज से सहम गया होगा पाकिस्तान। सैन्य अधिकारी सोफिया कुरेशी जिंदाबाद सैन्य अधिकारी व्योमिका सिंह जिंदाबाद के जयकारों से भी गुंजती रही आवाजें । कार्यक्रम हैदरगढ़ के डाक बंगला से निकल कर तहसील होते हुए दशहरा मेला मैदान में भारत माता की तस्वीर पर पुष्प अर्पित करके एवं राष्ट्रगान के साथ शौर्य तिरंगा यात्रा सम्पन्न हुआ ।