श्री राम जानकी मन्दिर सेवा समिति रामदेव लोधी द्वारा किया गया विशाल भंडारे का किया गया आयोजन
रिपोर्ट- विजय कुमार पाठक
महराजगंज (रायबरेली) : उत्तर प्रदेश रायबरेली जिला के महराजगंज क्षेत्र के अंतर्गत सुहाग मती, के ऐमापुर गांव में श्रीराम जानकी मन्दिर के सेवा समिति के प्रबंधक रामदेव लोधी ने 24 वें विशाल भंडारे का आयोजन किया जिसमें सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया, रामदेव लोधी से जानकारी की गयी कि श्रीराम जानकी मन्दिर से लगाव होने के पीछे का रहस्य क्या है, तो रामदेव लोधी ने बताया कि मैं जब छोटा था तो यहां पर संत हुब्बा दास रहा करते थे और उनकी सेवा करता रहता था, ईश्वर लीन महा संत योगी ने कि रामदेव लोधी से कहा कि तुम कहीं बाहर निकल कोई कार्य करो और आपके मेहनत परिश्रम में मेरा सहयोग रहेगा और एक दिन तुम अपने मंजिल को प्राप्त करोगे, रामदेव लोधी ने संत की बात सुनकर प्रसन्न हुए और बाहर जाने के लिये तैयरी करने लगे कुछ दिनों के बाद रामदेव लोधी जाने के लिये निकले तो सोचा कि अब बाहर जा रहे हैं तो श्री संत महाराज जी से आशिर्वाद लें ले, श्री संत महाराज जी के पास आशिर्वाद लेने गये तो श्री संत महाराज जी से लोधी ने हाथ जोड़कर कहा कि आपके आशीर्वाद से मैं जिस दिन सम्पन्न हो जाऊंगा तो मैं श्रीराम जानकी मन्दिर का जीर्णोद्धार कराऊंगा, बाहर जाकर श्रीलोधी ने लगन से मेहनत परिश्रम करने लगे और श्री संत की वाणी को मन से लगायें हुए थे, श्री संत के आशीर्वाद से एक धनी व्यक्ति से संपर्क हुआ और उन्हीं के साथ में रहकर काम करने लगे श्री लोधी आगे की कहानी बताते हुए कहा कि श्रीसंत के आशीर्वाद से मैं ऐसे मुकाम पर पहुंच गया कि मैं सोच भी नहीं सकता था कि एक मजदूरी करने वाला व्यक्ति बड़े बड़े ठेका का कार्य करने लगा मेरे आंख में खुशी के आंसू आ गये और श्री संत महाराज को कोटि-कोटि नतमस्तक होकर धन्यवाद दिया,
और अपने गांव आकर श्री संत महाराज को दिये हुए वचनों को पूर्ण किया और श्री राम जानकी मन्दिर को 2001 में निर्माण कराया श्री संत महाराज के आशीर्वाद से श्रीराम जानकी मंदिर व श्री हनुमान जी को स्थापित कर 24 वर्षों से प्रत्येक वर्ष ज्येष्ठ माह में भंडारे का आयोजन श्री संत महाराज का आशीर्वाद लेकर ग्रामीणों के यथासंभव सहयोग लेकर कराता रहता हूं, और श्री लोधी जी का कहना है कि मैं जब तक जीवित रहूंगा तब तक अनवरत सेवा करता रहूंगा, और मेरा परिवार भी सहयोग करता रहेगा।