सेना को जरूरत पड़ी तो लाखों किसान सेना के साथ खड़ा होगा- रामचंदर सिंह

हैदरगढ़ बाराबंकी-सोमवार को हैदरगढ़ मे सैनिकों के सम्मान मे तिरंगा यात्रा निकाली गयी! तिरंगा यात्रा बस स्टेशन हैदरगढ़ से तहसील मुख्यालय हैदरगढ़ तक निकाली गयी! इस दौरान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष व जिलाध्यक्ष ने उपजिलाधिकारी और जिलाधिकारी को संबंधित समर्थन पत्र भी दिया! भारतीय किसान यूनियन राष्ट्रीयतावादी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामचंद्र सिंह ने देश की एकता, अखण्डता और आपरेशन सिंदूर के लिये एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया! उक्त आयोजन मे अध्यक्ष रामचंद्र सिंह ने कहा कि अगर देश की एकता, अखण्डता और सम्प्रभुता की रक्षा के लिये आवश्यकता पड़ी तो भारतीय किसान यूनियन राष्ट्रीयतावादी के हजारों लाखों किसान अपना योगदान देने के लिये देश को समर्पित रहेंगे! भारतीय सेना, वायु सेना और जल सेना द्वारा आतंकी देश के विरुद्ध चलाये गये संयुक्त रूप से आपरेशन सिंदूर के लिये भारतीय सेना का धन्यवाद दिया और सेना के सम्मान मे भारतीय सेना जिंदाबाद के नारे लगाये गये! भारतीय सेना मे उच्च पद पर रहकर अपनी सेवायें दे चुके ठाकुर रामचंद्र सिंह ने कहा कि हमारी सेना देश के दुश्मनों को धूल चटाने मे पूरी तरह सक्षम है और यदि आतंकी देश पाकिस्तान ने फिर नापाक हरकत की तो उसका जवाब देने के लिये भारतीय सेना पूरी तरह से स्वतंत्र है! यूनियन के जिलाध्यक्ष विधि चंद्र यादव ने कहा कि हमारी सेना, हमारा अभिमान है और यदि जरूरत पड़ी तो इस देश के किसान का बच्चा बच्चा भारतीय सेना से जुड़कर पाकिस्तान के चीथड़े उड़ा देगा! उक्त अवसर पर महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष सुमन सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष त्रिभुवन गिरि, नगर अध्यक्ष सुबेहा जंग बहादुर सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष महबूब गिरि के साथ धर्मेंद्र सिंह, करतार सिंह, जग प्रसाद, सगीर अहमद, दद्दन सिंह, गिरिजा बक्स व मुहम्मद इस्लाम भी शामिल रहे और जय जवान, जय किसान, जय हिंदुस्तान के नारे लगाये! इस दौरान पुलिस प्रशासन भी काफी मुस्तैद दिखा और कोतवाली प्रभारी निरीक्षक हैदरगढ़ अजय प्रकाश त्रिपाठी और अन्य पुलिस स्टाफ भी मौजूद रहा!