ज्येष्ठ मास के प्रथम बड़े मंगल पर मंदिरों मे जमकर उमड़े श्रद्धालू
क्षेत्र मे कई स्थानों पर हुआ भंडारा, व शर्बत का वितरण

हैदरगढ़/ बाराबंकी मंगलवार को ज्येष्ठ मास का प्रथम मंगलवार था, प्रथम बड़े मंगल पर सनातनी लोग सुबह से ही हनुमान जी की पूजा अर्चना कर रहे थे, कहीं पर सुंदरकांड का आयोजन हो रहा था तो कहीं पर हनुमान चालीसा का पाठ किया जा रहा था! अधिकांश जगहों पर हनुमान जी के भक्ति भजन बजाये जा रहे थे तो कुछ जगहों पर लोग भक्ति गीतों पर डीजे पर थिरकते नजर आ रहे थे! हैदरगढ़ सुल्तानपुर रोड पर स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर, विजयी हनुमान मंदिर व बाबा टीकाराम धाम व सुबेहा के शनिश्चर बाजार स्थित हनुमान मंदिर मे सुबह से ही भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी, मंदिर प्रशासन को बार बार एनाउंसमेंट करना पड़ रहा था कि जिससे भक्तों को दर्शन करने मे कोई असुविधा न हो! हैदरगढ़ तहसील के विभिन्न क्षेत्रों मे कई स्थानों पर भंडारे का आयोजन किया गया! लखनऊ सुलतानपुर रोड पर स्थित इण्डेन गैस एजेंसी के ठीक सामने व्यापारी लक्ष्मीनारायण अग्रवाल के प्रतिष्ठान पर दोपहर लगभग बारह बजे हनुमान जी की पूजा अर्चना कर भोग लगाया गया और उसके ठीक बाद भंडारे का आयोजन शुरू हुआ जो काफी देर तक चला! लोगों ने पूड़ी सब्जी रूपी प्रसाद ग्रहण कर खूब आनंद की अनूभूति प्राप्त की! इस मौके पर अश्विनी अग्रवाल, दुर्गेश तिवारी, छोटू अग्रवाल (टाऊन स्टोर), विवेक गुप्ता, शशांक बाजपेयी, नीरज अग्रवाल, अवधेश दीक्षित, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष अखिलेश सिंह, संकठा पाण्डेय समेत सैकड़ों लोग उपस्थित रहे और प्रसाद ग्रहण किया! इसी क्रम मे बाबा टीकाराम धाम के नरौली प्रवेश द्वार के ठीक सामने भी भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें सामूहिक रूप से दुर्गेश कनौजिया, अमरीश यादव, देवा कनौजिया, कुलदीप रावत, संजय सिंह आशुतोष यादव का विशेष योगदान रहा जिसमें हजारों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया! इसी क्रम मे सुबेहा-असंद्रा मार्ग पर दादूपुर लकड़िया मे पुष्पेंद्र सिंह बब्लू के निज आवास पर भी भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें भक्तों ने पूड़ी सब्जी और हलवा रूपी प्रसाद ग्रहण किया! इस मौके पर राज्य मंत्री सतीश चंद्र शर्मा के प्रतिनिधि प्रदीप द्विवेदी, सुनील मिश्रा, आशु शुक्ला , रूपेश प्रताप सिंह लक्की, अतुल कुमार सिंह, आशीष सिंह, मनोज कुमार सिंह, बिंदू पंडित, वेद प्रकाश, सोनू सिंह , सत्येंद्र सिंह, आशुतोष मिश्रा समेत सैकड़ों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया!