प्रधानाध्यापिका ने किया वृक्षारोपण

हैदरगढ़/ बाराबंकी बुधवार को श्रीराधा स्वामी परमार्थ निकेतन के द्वारा दतौली चौराहा स्थित निर्माणाधीन मंदिर, एवं गुरुकुल परिसर पर सोनाली भारती (प्रधानाध्यापिका) मंगौवा के द्वारा वृक्षारोपण किया गया! श्री भारती ने वृक्षारोपण करने के साथ ही सभी उपस्थित जनमानस को संबोधित करते हुए कहा कि वृक्ष हमारी धरा के आभूषण हैं, हम इनको जितना सींचेंगे ये हमे उतनी ज्यादा जिंदगी देंगें! वृक्षों को काटने से बचने की आवश्यकता है और कोशिश ये की जाय कि यदि 1 पेड़ काटा जाय तो उसकी जगह 10 वृक्ष रोपित किये जायें! वहीं समाजसेवी एवं युवा भाजपा नेता आईटी सेल संयोजक संजय तिवारी ने कहा कि वृक्ष हमारी धरा के कुटुंब हैं जो हमे प्राणवायु देते हैं, वृक्षों को लगाना इसलिए भी आवश्यक है क्योंकि वृक्षों के बिना आक्सीजन की कल्पना नहीं की जा सकती! इस अवसर पर संस्था के संस्थापक पंडित शैलेंद्र शास्त्री जी, एवं भाजपा नेता संजय तिवारी, आशीष कुमार गिरी, जितेंद्र वर्मा, विनोद सिंह, निर्मल बहादुर सिंह राठौड़, चंद्रभान सिंह समेत कई लोग उपस्थित रहे l