किसानों ने दिखाया दम, सिद्धौर बना आंदोलन का अखाड़ा!
धरना देख थर्राया बिजली विभाग ने कर दिया तत्काल निस्तारण

सिद्धौर बाराबंकी – सिद्धौर ब्लॉक में आज किसान शक्ति का जबरदस्त प्रदर्शन देखने को मिला। देवीगंज विद्युत उपकेंद्र पर भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के बैनर तले किसानों ने जबरदस्त घेराव और धरना-प्रदर्शन कर प्रशासन को हिलाकर रख दिया।
धरने का नेतृत्व कर रहे ब्लॉक अध्यक्ष राममदन रावत के नेतृत्व में बड़ी संख्या में किसान विद्युत विभाग की लापरवाही के खिलाफ सड़कों पर उतर आए। जैसे ही मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष राम किशोर पटेल और जिला अध्यक्ष अनुपम वर्मा पहुंचे, पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।
धरना स्थल पर बिजली विभाग के अधिकारी बुरी तरह बैकफुट पर आ गए। हालात को संभालने के लिए अधिशासी अभियंता शैलेंद्र गुप्ता ने तुरंत अवर अभियंता को मौके पर भेजा, और वहीं से किसानों की मांगों का समाधान शुरू हुआ।
जिला अध्यक्ष अनुपम वर्मा ने अवर अभियंता के साथ मिलकर लंबित मामलों की तत्काल समीक्षा की। मौके पर एक किसान को नया विद्युत मीटर उपलब्ध कराया गया, जबकि बाकी समस्याओं के समाधान का आश्वासन 48 घंटे में दिया गया।
प्रदेश उपाध्यक्ष राम किशोर पटेल ने गरजते हुए कहा –
“अब किसान लाठी या कानून से नहीं, आंदोलन से जवाब लेगा – चाहे बिजली हो या कोई भी व्यवस्था!”
धरना समाप्त करते हुए ब्लॉक अध्यक्ष राममदन रावत ने कहा कि यदि वादों पर अमल न हुआ, तो आंदोलन दुगनी ताकत से फिर खड़ा होगा।