E-Paper

बाराबंकी जनपद के कई थाना क्षेत्रों में चल रहे हैं बड़े पैमाने पर जुआरियों के अड्डे : पुलिस बनी अनजान।

गैर जनपदों से आते हैं जुआरी लाखों रुपया का होता है हार जीत,

 

Riport – Ankur tripathi

बाराबंकी जनपद के अंतर्गत रामसनेहीघाट कोतवाली क्षेत्र महाराजगंज गांव में चल रहा बड़ा जुआरियों का अड्डा। इतना ही नहीं असंद्रा कोतवाली के अंतर्गत चौकी सिद्धौर व टोल प्लाजा के क्षेत्र लोहार पुरवा व देवकाली व अहमदपुर क्षेत्र गढ़ी गांव के आसपास के जंगलों में प्रतिदिन चल रहा जुआरियों का अड्डा। यह जुआरी इतने चालाक होते हैं कि प्रतिदिन जगह को बदल बदल कर अपने अड्डे को लगाते रहते हैं और पुलिस को चकमा देने में माहिर हैं गैर जनपदों से भी दर्जनों जुआरी आते हैं।

प्रतिदिन लाखों की होती है हार जीत। सूत्रों के मुताबिक यह अड्डा लगभग तीन महीनों से बराबर चल रहे हैं जिसमें हल्का सिपाहियों की मिली भगत भी होती है सूत्रों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि जहां पर इस जुए की फड़ को लगाया जाता है वहां के चारों तरफ बाकायदा रखवारी के तौर पर कई व्यक्तियों को लगा देते हैं कि किसी भी तरफ से कोई अपरिचित व्यक्ति जुए की फड़ की तरफ आता हुआ दिखे तो फौरन फोन के द्वारा जुए के सरगनाओ को सूचना हो जाती हैं और जुए की फड़ को खत्म कर फरार हो जाते हैं जुआरी कई बार ग्रामीणों ने इसका विरोध भी किया और पुलिस से शिकायत भी की लेकिन किसी प्रकार की कोई कार्यवाही न होने से इनके हौसले इस कदर बुलंद है कि स्थानीय लोकल जुआरी जो जुए के सरगना कहे जाते हैं कुछ दबंग टाइप के इस तरह के हैं कि ग्रामीणों को बाकायदा ऐलानियां धमकी देते हुए धमकाते हैं कि जहां मर्जी आये जाकर शिकायत कर लो हम पुलिस को हफ्ता देते हैं हमारा कुछ नहीं होने वाला। जिससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त है अब यह देखना बड़ी बात होगी की खबर प्रकाशित होने के बाद चल रहे इन जुए के अड्डो को पुलिस के द्वारा बंद कराया जाता है या नहीं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!