ताजिया कमेटी के अध्यक्ष एवं पुलिस प्रशासन की देख रेख में निकल गया जुलूस

कस्बा हैदरगढ़ में10 वी मोहर्रम की ताजिया कमेटी के अध्यक्ष व संरक्षक बदलू राइन और भारी पुलिस के अगुवाई मैं या जुलूस निकाला गया हमेशा की तरह भाईचारा बना रखा बना रहा दोनों समुदाय के लोग साथ थे
10 वी गमगीन माहौल में मनाई गई। इस दौरान ताजिया का जुलूस निकाला गया। बड़ी चौक इमामबाड़ा मोहल्ला से यह जुलूस शुरू हुआ इमामबाड़ा चौक होते हुए कस्बा से होते हुए कोठी वार्ड पहुंचा ।
जहां पर हैदरगढ़ कस्बा के बीच ताजिया का मिलान किया गया। और नोहा व नात पढ़कर या हुसैन या हुसैन की सदाओं से आवाज को बुलंद करते हुए इमाम हुसैन को याद किया ।इस दौरान कस्बे में विभिन्न जगह पर सबील बाटा गया। मुस्लिम समुदाय के लोगों ने जगह जगह स्टाल लगाकर शरबत , व श्रीनि, और माकूल इंतजाम किया गया। जुलूस के दौरान सुरक्षा के मद्देनजर भारी पुलिस बल मुस्तैद रही । इस जुलूस में पप्पू सिद्दीकी नगर पंचायत हैदरगढ़ नगर अध्यक्ष शब्बीर पहाड़ी सभासद हाजी इशाक साहब सभासद अयूब राम मिश्रा महेश अग्रवाल देवानंद पांडे जी राजू अग्रवाल रजनीश झुनझुन वाला खान साहब अय्यूब उर्फ मुनीम ताज मोहम्मद राइन इस्तियाक राइन जाहिर नेता आस मोहम्मद शम्मी राइन गौस मुहदमद सरताज राइन ताज मोहम्मद शरीफ़ राइन दुल दुल राइन अतीक कुरैशी चांद बाबू कुरेशी मेराज राइन बाबू शाह बाबू किराना शब्बीर लाइन शादाब रैम और फतेह खान सिराज मुन्ना शाह इरफान शाह के भारी संख्या में लोग शामिल हुए ।