सुबेहा रोड स्थित पेट्रोल पंप के मालिक लाला लक्ष्मी नारायण शाहू ने एक पेड़ ” मां ” के नाम पर लगाया
उत्तर प्रदेश बाराबंकी जिला के हैदरगढ़ तहसील क्षेत्र के अंतर्गत सुबेहा रोड स्थित पेट्रोल पंप पर लाला लक्ष्मी नारायण शाहू ने एक पेड़ " मां " के नाम पर लगाया,

हैदरगढ़ (बाराबंकी) : उत्तर प्रदेश बाराबंकी जिला के हैदरगढ़ तहसील क्षेत्र के अंतर्गत सुबेहा रोड स्थित पेट्रोल पंप पर लाला लक्ष्मी नारायण शाहू ने एक पेड़ ” मां ” के नाम पर लगाया,
आपको बता दें कि सुबेहा रोड स्थित पेट्रोल पंप के मालिक व भाजपा के वरिष्ठ नेता लाला लक्ष्मी नारायण शाहू व पुत्र रत्नेश शाहू ने एक पेड़ मां के नाम लगा कर विश्व पर्यावरण दिवस मनाया, जिसका मुख्य उद्देश्य वर्तमान समय में बढ़ती ग्लोबल वार्मिंग से निजात पाना एवं इस धरा के भविष्य को सुरक्षित रखना है, उन्होंने कहा कि एक पेड़ मां के नाम पर क्यों लगाने का अभियान छेड़ा गया, इसका मुख्य उद्देश्य यह है कि एक पेड़ ” मां ” के नाम का सार एक प्रतीकात्मक भाव से जुड़ा है – अपनी मां के नाम पर एक पेड़ लगाना यह सरल कार्य दोहरा और उद्देश्य पूरा करता है, जीवन के पोषण में माताओं की भूमिका का सम्मान और पृथ्वी के स्वास्थ्य में योगदान, पेड़ जीवनदायी होते हैं, और एक मां की तरह वे अगली पीढ़ी को पोषण के माध्यम से प्रतिभागी न केवल अपनी मां के सम्मान में एक स्थायी स्मृति बनाते हैं बल्कि पर्यावरण संरक्षण की महती आवश्यकता को भी संबोधित करते हैं, इसी आयोजन में सहभागिता में सामिल होकर कार्य को पूंर्ण किया है, इसी क्रम में पेट्रोल पंप के मैनेजर शिव प्रसाद, सामाजिक कार्यकर्ता कुश कुमार सिंह, पेट्रोल टंकी के स्टाफ सुरेश यादव, हेमराज यादव अमन आदि लोग उपस्थित थे।
रिपोर्ट – लव कुमार सिंह गुरु