बहुता ग्राम पंचायत में ग्रामीणों ने लागया आरोप, पुरानी ईंटों से लग रहा खडंजा,

हैदरगढ़ (बाराबंकी) : सरकारी विकास कार्यों को लेकर भारी खर्च हो रहा है, लेकिन गरीबों ने मेहनत खा रखी है कि अपनी सिर्फ जेबें भरेंगे और विकास नहीं होने देंगे! विकासखंड खंड शेखरगंज की बहुत सी ग्राम पंचायत का है जहां से प्राप्त जानकारी के अनुसार ददिया आर सी सी मार्ग से सुजारा प्राथमिक विद्यालय तक खड़ंजे का निर्माण हुआ था जिसमें से अधिकांश कार्य लगभग पूरा हो चुका है लेकिन मजा की बात यह है कि इस जगह पर 90 प्रतिशत पुराना और आधा हिस्सा लगाया गया था! उदाहरण के लिए, पुस्तक में उल्लिखित कार्य पर पुरातत्वविदों ने देखा तो अधिकांश संग्रह पुराने मिले जबकि नाममात्र के लिए नए संग्रहों का उपयोग किया गया है! जगह जगह पर खडंजा लींग के साथ धंसता हुआ नजर आया! कहीं भी इतने ज्यादा अंतर पर गठजोड़ लगाया गया है कि पैर भी धंस जाएगा! ग्राम्य विद्रोह, विवेक कुमार, प्रदीप, नरेश, संविधानराम आदि ने कृषकों के विरुद्ध राजेश पर आरोप लगाया है! खंड विकास अधिकारी ने कहा कि खंड विकास अधिकारी ने खंड विकास अधिकारी से बात करते हुए कहा कि जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
अब देखिए यह कि पुराने गैलनों से निर्मित खड़ंजे में नए गैल्टों का इस्तेमाल किया जाएगा या उसी में लीपापोती की जगहें बनाई जाएंगी।