आदिल खान की अध्यक्षता में भाकियू अराजनैतिक की मासिक बैठक हुई संपन्न

आज दिनांक 07/07/2025 को भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक ब्लॉक इकाई हैदरगढ़ में मासिक बैठक ब्लॉक परिसर स्थित शिव मंदिर पर गरिमामय उपस्थित जिला उपाध्यक्ष सुनील सिंह तहसील अध्यक्ष कुंवर बहादुर सिंह ब्लॉक अध्यक्ष आदिल खान की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई, जिसका संचालन युवा ब्लॉक अध्यक्ष फूलचंद रावत ने किया, बैठक को संबोधित करते हुए तहसील अध्यक्ष ने कहा कि इस समय धान की रोपाई चल रही है ईश्वर भी किसानों को पानी बगैर मार रहा है, और नीचे बैठे शासन और प्रशासन में बैठे भ्रष्ट नेता और अधिकारियों की मिली भगत से किसानों को नहरों में और माइनरों से पानी नहीं मिल पा रहा है, पानी बगैर किसान धान की रोपाई नहीं कर पा रहा है , यूरिया खाद सोसाइटी पर उपलब्ध कराया जाए , क्योंकि प्राइवेट दुकानदार किसानों को यूरिया खाद्य के जिंक और सल्फर जबरदस्ती देकर किसानों को लूटने का काम कर रहे हैं,ब्लॉक अध्यक्ष आदिल खान ने कहा सभी ग्राम अध्यक्ष अपने अपने गांवों की समस्या अपने रजिस्टर में लिख कर लाओ कि सही समय से आप की समस्या का समाधान करा दिया जाए, बाराबंकी में सितम्बर में होने वाली महा पंचायत की तैयारी को लेकर अपने गांवों में संगठन विस्तार व सदस्यता अभियान को लेकर बैठक कराई जाए, बैठक में उपस्थित,ब्लॉक अध्यक्ष त्रिवेदीगंज सचिन पांडे, ब्लॉक उपाध्यक्ष रामजन्म यादव , ग्राम अध्यक्ष काशीप्रसाद, ग्राम अध्यक्ष शिव मोहन रावत , बृज मोहन रावत , सचिव गयाप्रसाद , भगवानदीन रावत , साबिर अली, सतगुरु रावत , हेमराज सिंह, राम बहादुर मौर्या , तेज बहादुर यादव , परी दीन, हरी प्रसाद , रामकिशोर , आदि समस्त कार्यकर्ता उपस्थित रहे।